लहसून क्लीनिंग का बिजनेस शुरू किया /मुद्रा लोन सक्सेस स्टोरी

ये एक बिल्कुल नया और ट्रेडिंग बिजनेस है जो मुद्रा लोन से शुरू किया जा सकता है ।

इस काम को करने के लिए कोई लेबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ये पूरा प्रोसेसिंग काम केवल मशीन द्वारा ही किया जाता है और प्रोसेसिंग के बाद जो मॉल तैयार होगा उसे बेचना भी आसान है ।

क्योंकि इस मल की हर रोज की रोज जरूरत होती है और प्रत्येक ढाबे, प्रत्येक होटल और घरों में भी इस मल की जरूरत होती है ।

आप इस काम को केवल डेढ़ या दो लाख से ही शुरू कर सकते हैं और अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो मैं पैसा जुटाने का भी रास्ता बताने वाला हूं।

बस अगर कुछ चाहिए तो आपका जनून चाहिए, अगर आपने कुछ करने का जुनून है तो आप इस काम को बड़ी सरलता से ही कर पाओगे ।

लहसून छिलने का काम और कमाई लाखों में

मेरे ख्याल से अब आप से सोच रहें होंगे कि लहसुन छिलने का भी कोई काम है या ये भी सोच रहे होंगे कि लहसुन छिलने का काम तो लेबर द्वारा ही किया जा सकता है ।

लेकिन ये दोनों अनुमान गलत साबित होने वाले हैं । इससे पहले मैं ये बताऊं कि लहसुन भी मशीन द्वारा छिला जाता है और इसकी पैकिंग भी मशीन द्वारा ही की जाती है और इसकी मार्केटिंग भी आपके आस पास बाजार में ही की जाती है ।

लेकिन ये जनना जरूरी है कि  इसमें मुनाफा कितना प्रतिशत होता है। जी हां दोस्तो इस बिजनेस में 40 से 50% का मुनाफा होता है क्योंकि इस काम मैं कोई ज्यादा लागत या लेबर का काम नहीं होता ।

आगे चल कर मैं ये भी बताने वाला हूं कि इस काम को करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट चहिए, कितनी जगह चाहिए और इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा कहां से आएगा ।

मैं आपको ये भी बताने वाला हूं कि आप इस मॉल की मार्केटिंग कैसे करोगे और इस सामान की वैलेडिटी क्या होगी ।

सबसे पहले मैं आपके सामने ऐसे सख्श का उदाहरण देने वाला हूं जो इस काम को सफलतापूर्वक चला रहा है और डेढ़ से दो लाख रुपए महीना आराम से काम रहा है ।

क्लीन गार्लिक बिजनेस और कमाई बम बम

दोस्तो आसिफ और सोनाली ने कुछ सालों पहले पील गार्लिक का काम शुरू किया और आज लाखों में कमा रहे हैं ।

आज आपके समक्ष इन दोनों की स्ट्रगल लाइफ़ और फिर एक आइडिया ने इनकी जिंदगी को बदल दिया, के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। और ये भी बताने वाले हैं कि उन्होंने कौन सी मशीन खरीदी और उस पर कितनी लागत लगी और उसके कच्चे माल पर क्या खर्च आने वाला है ।

लेकिन इससे पहले ये जानना जरूरी है कि ये कौन सा प्रोडक्ट तैयार करते हैं ।

दोस्तो लहसुन का नाम तो आप सभी ने सुना होगा ऐसा कोई ही व्यक्ति ही होगा जिसने लहसुन का नाम नहीं सुना होगा । लहसून का इस्तेमाल लगभग सभी वेज या नॉन वेज खाना बनाने में इस्तेमाल होता है ।

लहसून की खेती भारत देश के लगभग प्रत्येक राज्य में होती है । और जब ये खेत से मंडी में बेचने के लिए लाया जाता है तो इसकी एक गांठ होती है जिसमें अनेक कलिया होती हैं । खाने में इस्तेमाल करने से पहले इसकी गांठ से इसकी कलिया अलग किं जाती हैं और फिर कलियों से कुछ छिलके उतारे जाते हैं और इसे साफ किया जाता है ।

शायद यह काम तो छोटा लगता है लेकिन इसमें समय अधिक लगता है । बस इसी प्रॉब्लम का समाधान निकालने के लिए ये बिजनेस चलाया जाता है ।

गार्लिक छिलने का बिजनेस और इसके बेनिफिट्स

ये बात तो सभी के लिए अजीब होगी कि गार्लिक यानी लहसुन छिलने का भी बिजनेस हो सकता है । और उससे लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं ।

जी हां दोस्तो ये छोटी छोटी प्रॉब्लम्स का समाधान ढूंढने वाले लोग ही तो आज के समय में पैसा का रहे हैं । बस गार्लिक छिलना लोगो को बड़ा ही समय बर्दाद करने वाला काम और मजदूरी का काम लगता है । इसलिए अगर लोगो को छिला छिलाया लहसुन बाजार में मिलेगा तो वो क्यों छिलके वाला लहसुन खरीदेंगे ।

इसी आइडिया ने ही इन दोनों को लखपति बना दिया । दोस्तो ये काम एकदम नया है और इसके।लिए कुछ ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होगी ।

बस इस काम को सफल बनाने के लिए आपका इंटरेस्ट इस काम में होना जरूरी है। जरूरी नहीं यह लेख पढ़ने वाले सभी पाठकों का इस काम में इंटरेस्ट होगा ।

अगर आप मुद्रा लोन लेकर कोई अन्य काम करना चाहते हैं तो मैने इससें पहले भी कुछ लेख लिखे है जिनमें कई कामों का जिक्र किया है । जैसे 5 mudra loan success story जिसमें पांच अलग अलग लोगों ने मुद्रा लोन लेकर अलग अलग काम शुरू किए और सफलता हासिल की । इसके अलावा ये भी जानकारी दी हैं कि SBI  Bank se emudra loan कैसे लिया जा सकता है और Canara bank online mudra loan कैसे अप्लाई किया जा सकता है ।

मुद्रा लोन से शुरू करें गार्लिक क्लीनिंग बिजनेस

अभी तक तो आप समझ ही चुके होंगे कि यह बिजनेस किस तरह का होने वाला है । यह बिजनेस छोटे लेवल का होने वाला है जिसमें आप थोड़ा इन्वेस्टमेंट करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं ।

आसिफ और सोनाली ने यह काम केवल 7 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट से शुरू किया था और आज लाखों रुपए कमा रहे हैं । ये एक और मुद्रा लोन की सक्सेस स्टोरी है जो कि तरुण मुद्रा लोन 5 लाख से 10 लाख तक लिया जा सकता है ।

इस वीडियो में इस बिजनेस की पूरी जानकारी दी गई है।

जिसके लिए कोई गारंटी भी देने की जरूरत नहीं होगी ।  छिला हुआ लहसुन आप कहीं भी किसी भी ढाबे , होटल, रेस्टोरेंट या घरों में भी बेच सकते हो ।

जब से डॉक्टर्स ने लहसुन के महत्व को ब्लड पतला करने के लिए आवश्यक बताया है तब से लहसुन की बिक्री दोगुनी बढ़ गई है । इसकी खपत भी दोगुनी बढ़ गई है । छिला हुआ पैकेट की वैलेडिटी एक महीने की होती है जो कि एक महीने तक कोई भी इस प्रोडक्ट को आराम से बेच सकता है ।

मुद्रा लोन लेने का तरीका और डॉक्यूमेंट्स

मुद्रा लोन आप दो तरह से ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं । भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी आप मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

अगर आपका बैंक खाता SBI में है तो आप ऑनलाइन SBI emudra लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या केनरा बैंक की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।  

मुद्रा लोन लेने के लिए मुख्य डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता नंबर, GST no और अगर GST NO नहीं है तो उद्योग आधार भी चल सकता है। इसके अलावा बिजली का बिल, और व्यवसाय का एड्रेस प्रूफ।

क्या लोन लेकर कोई बिजनेस करना चाहिए

अभी तक आप में से अधिकतर लोग ये हो सोच रहे होंगे कि क्या लोन लेकर कोई बिजनेस करना चाहिए। अगर बिजनेस डूब गया तो लोन की किस्त कहां से भरेंगे। लेकिन आप ऐसा बिल्कुल विपरीत सोच रहे होंगे क्योंकि लोन लेकर शुरू किया गया बिजनेस कभी भी नुकसानदायक नहीं होता ।

देश में चलने वाले सभी बड़े बड़े बिजनेस लोन लेकर ही चलते हैं । ये ही नहीं प्रत्येक राज्य या देश को भी अपनी इकॉनमी चलाने के लिए कर्ज लेना पड़ता है । अमेरिका जैसे विशिष्ट देश को भी अपनी इकॉनमी चलाने के लिए कर्ज लेना पड़ता है ।

Spread the love

Leave a Comment