विकसित भारत रोजगार योजना का फॉर्म कैसे भरें

दोस्त वैसे तो सरकार द्वारा जिस डांस ये योजना की घोषणा की गई है उसी दिन से इसके फॉर्म भरने शुरू हो गए है । लेकिन अगर आपको इस योजना का फायदा लाना है तो ध्यान रखें आप केवल उसी प्राइवेट कंपनी में ज्वाइन करें जो कंपनी प्रोविडेंट फंड की सुविधा देती हो ।

जैसे ही आप नई कंपनी ज्वाइन करते हैं तो आपको कंपनी द्वारा एक फॉर्म दिया जाएगा जो कि ईपीएफओ के ऑफिस में जमा करवाना होगा । कंपनी में जैसे ही कोई एम्पलाई ज्वाइन करता है तो उसे EPFO का फॉर्म भरके देना होता है जिसमें ये फॉर्म भी साथ होता है । अगर आप परमानेंट एम्पलाई हैं तो आपको अलग से कोई फॉर्म भरके नहीं देना होगा । सरकार आपका डेटा आपके प्रोविडेंट फंड के डाटा से अपने आप उठा लेगी और आपको साल में दो बार ये पेमेंट देगी जो कि पेमेंट आपके बैंक खाते में अपने आप आ जाएगी ।

पहली बार एम्पलाई के लिए फॉर्म भरने का तरीका

दोस्तो विकसित भारत योजना के लिए आप तभी फॉर्म भर सकते हैं जब आप पहली बार किसी कंपनी में ज्वाइन करते हैं । आपका फॉर्म PF फॉर्म के साथ ही भरा जाएगा जैसे ही आपसे ज्वाइनिंग किट भरवाई जाएगी तो उसमें आपकी डिटेल इस योजना का लाभ लेने के लिए भी भरवाई जाएगी ।

आपका एक यूनिवर्सल कोड जनरेट किया जाएगा जिस UAN नंबर कहा जाता है । ये फॉर्म उमंग ऐप के द्वारा भरा जाएगा ।

इस योजना से मिलने वाला लाभ ड्रेस आपके खाते में DBT यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से दिया जाएगा ।

एम्पलाई को यह फॉर्म निम्नलिखित वेबसाइट पर भरना होगा।

फॉर्म भरने का लिंक नीचे दिया गया है

https://pmvbry.epfindia.gov.in

और दूसरा एड्रेस है

https://pmvbry.labour.gov.in

एम्पलाई को इसका बेनिफिट डायरेक्ट उसके पैन लिंक्ड बैंक खाते में डाल दिया जाएगा ।

Spread the love

Leave a Comment