5 Mudra Loan Entrepreneur Success Stories in India

आज मैं आपको पांच ऐसे उदाहरण देने वाला हूं जिन्होंने छोटे स्केल पर अपना बिजनेस स्टार्ट किया और वो आज इसी बिजनेस से लाखों रुपए महीना कमा रहे है ।

अगर आप ये सोच रहे होगे की उनके पास इन्वेस्टमेंट के लिए कुछ पूंजी होगी तभी वो अपना बिजनेस स्टार्ट कर पाए, जी नहीं इन लोगों के पास भी शुरुआत में काम शुरू करने के लिए कोई पैसा नहीं था ।

इन सभी लोगों ने सरकार द्वारा शुरू की गई मुद्रा लोन योजना का फायदा लिया और अपना बिजनेस शुरू किया ।

कुछ लोगों ने मुद्रा लोन की किशोर योजना का लाभ लिया तो कुछ ने तरुण योजना का और कुछ ने शिशु योजना के तहत लोन लिया और अपना बिजनेस शुरू किया ।

ये लोग भी हम कुछ लोगों की तरह घर बैठ कर इंस्टाग्राम  या फेसबुक रील देखते थे । लेकिन जब इन्होंने अपने जीवन में एक छोटा सा बदलाव किया तो इनके जीवन में एक बहुत बड़ा बदलाव आया।

आपको जो शोक है वहीं काम शुरू करें ।

मैं जो ये पांच लोगों के बारे में आज खुलासा करने वाला हूं जो अपना छोटा मोटा बिजनेस शुरू करके सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ पाए ।

इन्होंने भी वही काम किया जिस काम में वो थोड़ा बहुत शोक रखते थे । जैसे नेहा बंसल जो कि हरियाणा की रहने वाली है वो बुटीक के काम में इंटरेस्ट रखती थी।

उन्होंने बुटीक की कुछ क्लासेज लगाई और इस काम को सीख लिया इसके बाद ही वो अपना बिजनेस सफलतापूर्वक चला पाई ।

नेहा बंसल ने लिया बुटीक के लिए मुद्रा लोन

नेहा बंसल हरियाणा के पानीपत शहर की रहने वाली है । उन्होंने सरकार की मुद्रा लोन का फायदा उठाया और बैंक से 5 लाख का लोन लिया और अपने सपनों को साकार कर दिया ।

नेहा ने यह लोन मुद्रा लोन की किशोर योजना के तहत लिया जिसमें सरकार 3 लाख से 5 लाख तक लोन देती है और इस योजना के तहत बैंक के पास कोई संपत्ति भी गिरवी नहीं रखनी पड़ती ।

नेहा से स्पेशल ब्राइडल ड्रेस तैयार करने का काम शुरू किया और कुछ नए फैशन की कुर्ती और बच्चों के डिजाइन तैयार करने शुरू किए।

शुरू में इसके परिवार ने इस काम में उसका साथ दिया और बाद में उसने स्टाफ रखना शुरू कर दिया ।

मात्र तीन साल में ही नेहा ने इस बिजनेस का विस्तार कर दिया और आज वह 6 लोगों के स्टाफ के साथ इस काम को कर रही है ।

शुरू में तो नेहा को भी ऐसा ही लगा था कि वह इस बिजनेस को कैसे कर पाएगी या अगर ये बिजनेस नहीं चल पाया तो किस्त कहां से भरेगी ।

लेकिन ये लोन लेने के कुछ महीनों तक किस्त भरने की कोई टेंशन नहीं होती क्योंकि सरकार इसके लिए मॉरीटोरियम पीरियड देती है ।

उमेश कुमार ने लिया मोबाइल रिपेयर के लिए मुद्रा लोन

जैसा कि मैं आपके हौसले को बढ़ाने के लिए आज इस लेख में पांच ऐसे लोगों के बारे बताने वाला हूं जिन्होंने मुद्रा लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू किया और सफलता हासिल की ।

उमेश कुमार इस लिस्ट में दूसरा नाम है जिन्होंने मोबाइल रिपेयर और मोबाइल एसेसरी का काम शुरू किया ।

लखनऊ का रहने वाला उमेश कुमार, पहले कुछ साल उसने नौकरी की तलाश में निकाल दिए लेकिन फिर उसने अपना ही कुछ काम करने की सोची और एक मोबाइल रिपेयर शॉप पर मोबाइल ठीक करने का काम सीखा।

इसके बाद गवर्नमेंट से 50 हजार का मुद्रा लोन लिया और अपना मोबाइल रिपेयर सेंटर खोल दिया। कुछ दिनों बाद उसका काम जोरो से चल गया और उसने कुछ रुपए जोड़े और नए मोबाइल भी बेचने शुरू कर दिया ।

आज कल उसकी दुकान पर रोजाना के 100 कस्टमर आते है जिन्हें वह नए मोबाइल और एसेसरी बेचता है और 50 हजार से 70 हजार रुपए महीना कमाता है ।  

उमेश कुमार ने भी कुछ करने का फैसला लिया तभी वह अपना काम शुरू कर पाया ।

हमारे कुछ भाई बहन अमीर तो बनना चाहते हैं और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं । लेकिन वो शिर्फ़ सपने ही देखते है लेकिन अपने सपनों को साकार करने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठा पाते ।

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए एक बार उसे शुरू करना जरूर होता है । जब तक आप कोई काम करने में संकोच करते रहोगे या असफलता से डरते रहोगे तो आप जीवन में कभी भी अपने पैरों पर नहीं खड़े हो पाओगे ।

अगर उमेश कुमार भी आपकी तरह सिर्फ सोचता रहता और अपना काम शुरू करने केलिए कोई कदम नहीं उठाता तो आज वह सफलता की ऊंचाइयां नहीं छू पाता ।

कमलजीत कौर की मुद्रा लोन की सक्सेसफुल स्टोरी

दोस्तो कोई भी काम मोटिवेशन से होता है अगर काम करने वाले में पूरा मोटिवेशन हो तो काम आधे प्रयास से ही हो जाता है और अगर मोटिवेशन नहीं हो तो कभी कभी काम दोगुना प्रयास से भी नहीं हो पाता ।

जैसे कि ऊपर मैने आपसे वादा किया था कि आज मैं ऐसे पांच लोगों की सक्सेस स्टोरी बताने वाला हूँ जिन्होंने मुद्रा लोन से अपना काम सेटअप किया । इसी कड़ी में ये तीसरा उदाहरण है जिन्होंने मात्र डेढ़ लाख का मुद्रा लोन लिया और अपना काम सेटअप कर लिया ।

कमलजीत कौर ने लिया मुद्रा लोन और शुरू किया अपना बिजनेस

कमलजीत कौर अमृतसर की रहने वाली एक साधारण गृहणी थी जिसका सपना था कि उसका भी अपना कोई ऐसा बिजनेस हो जिससे वो 1 लाख रुपए महीना कमा सके ।

ये सोच ही उसको जीवन में आगे ले जा सकी और उसने मुद्रा लोन लेकर शुरू किया बेकरी का काम  ।

कमलजीत कौर ने अपने सपनों को उड़ान देने केलिए सबसे पहले बेकरी का काम सीखा क्योंकि कुकिंग का काम करना उसका शोक था ।  इसी काम को आगे बढ़ाने के लिए उसने बेकरी का काम भी सीख लिया ।

लेकिन उसके पास भी ये काम करने के लिए धन नहीं था । फिर उसने कही से पढ़ा की सरकार अपना बिजनेस शुरू करने के लिए सस्ते ब्याज दर पर लोन दे रही है ।

उसने अपने नजदीकी बैंक से संपर्क किया और मुद्रा लोन की किशोर योजना के तहत उसने बैंक से 3 लाख रुपए का लोन लिया और अपना बिजनेस स्टार्ट कर डाला । आज कल कमलजीत कौर अपना खर्चा काटने के बाद भी डेढ़ लाख रुपए महीना काम रही है ।

इसलिए कहते है कि जहां चाह वहां राह । जो लोग कोई भी काम करने की ठान लेते है वो उस काम को कर ही लेते हैं ।

मोहम्मद रफीक की मुद्रा लोन की सक्सेस स्टोरी

मोहम्मद रफीक ने भी मुद्रा लोन लिया और अपना ऑटो गैरेज शुरू किया ।  

ये जनाब कर्नाटक के रहने वाले हैं और ये कहीं किसी गैरेज में थोड़ी सी तनख्वाह पर काम करते थे लेकिन इन्होंने साहस दिखाया और अपना बिजनेस खड़ा कर दिया ।

आज उनके नीचे कई एंप्लॉई काम करते हैं । इन्होंने बिना किसी गारंटी के 5 लाख का मुद्रा लोन लिया जो कि किशोर योजना के तहत दिया जाता है ।  

मोहम्मद रफीक हमारी।लिस्ट में चौथे उदाहरण हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और सरकारी मदद से अपना सपना साकार कर दिया और बेरोजगारी जैसे दानव से छुटकारा पा लिया ।

ये कहानियां केवल कहानियां ही नहीं हैं बल्कि इन कहानियों से हमारे उत्साह में वृद्धि होती है। ये सच्ची घटनाएं हैं जिनसे मोटिवेट होकर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में बदलाव ला सकता है ।

सुमन कुमारी ने मुद्रा लोन से शुरू किया अचार बनाने का बिजनेस

सुमन कुमारी ने मुद्रा लोन से शुरू किया अचार बनाने का बिजनेस

ये सच्ची घटना बिहार की है जो कि एक महिला द्वारा लिया गया साहसिक कदम है ।  

सुमन कुमारी बिहार राज्य की रहने वाली है जिन्होंने सरकार से 8 लाख रुपए का लोन लिया । ये लोन मुद्रा लोन तरुण योजना के तहत मिलता है । सुमन कुमारी ने शुरू में छोटे लेवल पे अचार बनाने का काम शुरू किया था उसके बाद जब ये काम उसकी समझ में आ गया तो उसने ये काम बढ़ाने का सपना देखा । और अपने सपने को साकार करने के लिए वो बैंक के पास गई और बैंक ने उसे 8 लाख का मुद्रा लोन देने का ऑफर दिया ।

सुमन कुमारी ने मुद्रा लोन लिया और इस बिजनेस को बड़े लेवल पर करना शुरू कर दिया । आज सुमन कुमारी ये आचार केवल अपने देश में ही नहीं बल्कि कुछ अन्य देशों में भी बेच रही है ।

ये स्टोरी उन महिलाओं को जरूर मोटिवेट करेगी जो अपने लेव पर कुछ करना चाहते है और अपने टेलेंट को आगे बढ़ाना चाहते हैं ।

आपको मुद्रा लोन कैसे मिलेगा

अगर आप अभी तक इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो जरूर आप भी कुछ करना चाहते हैं । आप भी अपने टेलेंट को आगे बढ़ा कर कोई न कोई बिजनेस जरूर शुरू करना चाहते हैं ।

दोस्तो इस दुनिया में जो व्यक्ति पैदा हुआ है उसे भगवान ने कोई न कोई  टैलेंट जरूर देकर भेजा है ।

प्रत्येक व्यक्ति का कोई न कोई सपना और शोक जरूर होता है । अगर आप का भी किसी काम में कोई इंटरेस्ट है चाहे थोड़ा इंटरेस्ट हो, तो आप इस काम को पूरी गहराई तक सीख सकते हैं और अपने सपनों को ऊंचाइयां दे सकते हैं ।

दोस्तो सरकार 50 हजार से 20 लाख तक का मुद्रा लोन दे रही है जिससे कोई भी व्यक्ति अपना नया बिजनेस खड़ा कर सकता है या फिर अपने पुराने बिजनेस को और अधिक बड़ा सकता है ।

मैने अपने अन्य कई लेखों में ये भी बताया है कि मुद्रा लोन कैसे लिया जा सकता है जिसे आप ऑनलाइन भी अप्लाई ले सकते हैं । मैने जानकारी दी है कि SBI Online mudra loan कैसे लिया जाता है और कैसे अप्लाई किया जाता है और इसकी शर्ते और नियम क्या हैं । इसके अलावा मैने Canara Bank Online mudra loan के बारे में भी विस्तार से बताया है जिसे पढ़कर आप भी किसी न किसी काम के लिए मुद्रा लोन ले सकते हैं और अपना रोजगार खड़ा कर सकते हैं ।

आपके लिए इस पोस्ट में क्या है ?

आप में से कुछ ऐसे लोग भी इस पोस्ट पढ़ रहे होंगे जो कोई न कोई छोटी बड़ी प्राइवेट जॉब करते होंगे और जिनका मन इस जॉब को छोड़कर अपना काम करने का कर रहा होगा ।

लेकिन केवल सोचने से ही सब कुछ नहीं हो जाता, कुछ करने के लिए और कुछ पाने के लिए जीवन में कभी न कभी कोई न कोई छोटा बड़ा रिस्क लेना पड़ता है।

तभी कोई व्यक्ति कामयाब हो सकता है । आप इस वेबसाइट को फॉलो करते रहना मैं आने वाले कुछ दिनों में कुछ ऐसी तरकीबें भी बताने वाला हूं जो कि कोई भी जॉब करने वाला व्यक्ति कैसे साथ साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकता है ।

अगर आप कोई न कोई स्किल जानते हैं और मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कुछ जानकारी जरूर देना की आप क्या स्किल जानते हैं और कितना मुद्रा लोन लेना चाहते हैं ।

जिस दिन आप अपने सपनों को लिखना शुरू कर देंगे उसी दिन से आपके सपने साकार होने शुरू हो जाएंगे ।

Spread the love

Leave a Comment