PNB e Mudra Loan Apply Online

अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो उम्मीद करता हूँ की आपको pnb e mudra loan के बारे में कुछ न कुछ पता जरूर होगा या इसके बारे में सुना जरूर होगा। pnb e mudra loan भी एक Mudra Loan ही होता है जो छोटे कारोबारियों , दुकानदारों , ठेकेदारों या माइक्रो बिजनेसमैन के लिए होता है लेकिन इसे ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

 आजकल pnb e mudra बड़ा सुर्ख़ियों में है क्योंकि लोग अपने छोटे बिज़नेस को फिर से खड़ा करने या नया बिज़नेस खड़ा करने के लिए इसे ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं।

PNB e Mudra Loan

 मुद्रा लोन प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई एक लोन स्कीम है जो कम ब्याज दर पर छोटे कारोबारियों को दिया जाता है। वैसे तो लोन के इंटरेस्ट रेट बदलते रहते है जो RBI की रेपो रेट पर निर्भर करते हैं।  मेरे एक दोस्त ने ई मुद्रा लोन के लिए अप्लाई किया था जिसका  pnb e mudra loan Interest rate 6.85% है

e Mudra Loan की फैसिलिटी तो अब लगभग प्रत्येक बैंक  देने लग गया है जैसे SBI e Mudra Loan, Canara Bank e Mudra Loan और Bank of Baroda e Mudra Loan इत्यादि। यह ऑनलाइन फैसिलिटी कस्टमर के लिए बड़ी ही सुविधाजनक होती है।     

e Mudra Loan PNB के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स

PNB बैंक में एक सेविंग या करंट अकाउंट होना चाहिए

18 से 60 साल के बीच उम्र होनी चाहिए।

आधार कार्ड होना चाहिए।

आधार कार्ड के साथ मोबाइल लिंक्ड होना चाहिए।

उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए।

मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दोनों वेरीफाई किये जायेंगे।

सटिस्फैक्टरी विजिट रिपोर्ट होनी चाहिए -बैंक का अधिकारी दिए गए एड्रेस पर विजिट करेगा।

PNB Net Banking एक्टिव होना चाहिए।

PNB e Mudra Loan लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

pnb e mudra लोन लेने के लिए कस्टमर एक माइक्रो बिजनेसमैन होना चाहिए।

कस्टमर भारत का नागरिक होना चाहिए

कस्टमर की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए

कस्टम का बिज़नेस e Mudra Loan Business Category में आना चाहिए।

केवल मैन्युफैक्चरिंग , ट्रेडिंग और सर्विसिंग टाइप के माइक्रो और स्माल इंटरप्राइजेज को pnb e mudra loan मिल सकता हैं।

कस्टमर के पास पंजाब नेशनल बैंक में इंडिविजुअल सेविंग या करंट अकाउंट होना चाहिए।

कस्टमर का अकाउंट PNB में 6 महीने या इससे पुराना होना चाहिए।

punjab national bank e mudra loan लेने के लिए बैलेंस शीट की जरूरत नहीं होती है।

एक इनकम प्रूफ जैसे ITR होना चाहिए।

अगर ITR नहीं भरता है तो एक इनकम का अंडर टेकिंग फॉर्म भरकर देना पड़ेगा।

pnb e mudra loan लेने के लिए कोई कोलैटरल सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं पड़ती।

e mudra loan pnb 50000 रूपये तक की लिमिट तक ही ऑनलाइन अप्प्रूव करता है इससे ऊपर लोन लेने के लिए PNB की ब्रांच में विजिट करना पड़ेगा।

PNB e Mudra Loan Online Apply करने का प्रोसेस हिंदी में

सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खोले।

pnb e mudra loan

होम पेज पर दाई तरफ दिए गए लिंक में से ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करें।

ड्राप डाउन से “InstaLoan ” ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर दाई तरफ “eMudra Loan” के लिंक पर क्लिक करें।

e mudra loan pnb

इसके बाद pnb e mudra लोन का फॉर्म ओपन हो जायेगा।

pnb e mudra loan apply online

इस पेज पर अपनी कस्टमर आई डी और मोबाइल नंबर डालें।

दोनों डिटेल्स डालने के बाद “Proceed” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें।

pnb e mudra

दोनों ऑप्शन को टिक करें और निचे “Submit” पर क्लिक करें।

आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल पर OTP रिसीव होगा।

OTP  स्क्रीन पर डालकर प्रोसीड करें।

punjab national bank e mudra loan

अगले पेज पर अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।

उद्यम आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP रिसीव होगा।

OTP स्क्रीन पर डालने और वैलिडेट करें।

अगले पेज पर आपके अकाउंट में डली हुई सभी डिटेल्स स्क्रीन पर अपने आप उपलब्ध हो जाएगी।

other Information पेज पर आपको अपना पैन कार्ड  नंबर , वैलिड ईमेल एड्रेस , एजुकेशन और अन्य तरह की डिटेल्स भरनी हैं।

बिज़नेस डिटेल्स पेज पर आपका उद्यम नंबर , बिज़नेस का नाम , बिज़नेस एड्रेस , पिन कोड , डिस्ट्रिक्ट और स्टेट होता है , ये सभी डिटेल्स ध्यान से भरें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।

फाइनेंसियल डिटेल पेज पर अगर आपका बिज़नेस पुराना है तो साल में सेल की राशि लिखें।

साल का प्रॉफिट लिखे।

साल का परचेज राशि लिखे।

ये सभी डिटेल्स भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।

pnb e mudra loan online apply

अगले पेज पर आपको अन्य लोन के बारे में जानकारी देनी है अगर कोई अन्य लोन चल रहा है तो Yes करके डिटेल एंटर करें नहीं तो No सेलेक्ट करें और continue पर क्लिक करें।

अगले पर में e mudra loan pnb की डिटेल्स भरें।

आपको कितने लोन की जरूरत है।

लोन की लक्ष्य के लिए चाहिए वो डिटेल भरें।

अगले पेज पर खरीदी जाने वाली आइटम की डिटेल भरें।

आइटम / मशीन का नाम।

आइटम या मशीन के लिए आवश्य्क राशि।

आइटम बेचने वाले का नाम इत्यादि भरें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और निचे “Next ” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर कुछ स्टॉक सम्बंधित जानकारी मांगी गई हैं , ये सभी जानकारी भर सकते हैं।

जानकारी भरने के बाद फिर से टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करे और “Next” पर क्लिक करें।

pnb e mudra loan online apply

अगले पेज पर आपकी बैंक द्वारा तय की गई लोन राशि दिखाई देने लग जाएगी।

यहाँ से आपको पैसे वापिस चुकाने की समय सिमा को चुनना है।

मोरिटोरियम पीरियड भी सेलेक्ट करें।

इस प्रकार से पोर्टल पर आपके pnb e mudra loan rate of interest और मंथली EMI उपलब्ध हो जाएगी।

सभी डिटेल सभी से चेक करके “Submit” पर क्लिक करें और अपनी pnb e mudra loan online एप्लीकेशन को सबमिट करें।

अगले पेज पर pnb e mudra loan का टर्म एंड कंडीशन का पेज आ जायेगा इसे डाउनलोड करें और पढ़ जरूर लें।

अंत में टर्म एंड कंडीशन का पेज पड़ने के बाद “Accept and Proceed” के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद e mudra loan pnb का सैंक्शन लेटर आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध होगा ।  इसे ध्यान से पढ़ लेना।

सेंक्शन लेटर पड़ने के बाद “Accept” पर क्लिक करें।

accept करने के बाद ही आपका लोन सेंक्शन हो जायेगा और आपका pnb e mudra loan apply online प्रोसेस खत्न हो जायेगा।

आपके होम ब्रांच का अधिकारी आपके बिज़नेस एड्रेस पर एक विजिट करेगा और आपका लोन आपके खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।

e Mudra Loan Punjab National Bank के फायदे।

सबसे पहला फायदा यह है की इस लोन को लेने के लिए कोई कोलैटरल सिक्योरिटी गारंटी के तौर पर नहीं देनी पड़ती।

इस लोन को अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

इस लोन को लेने के लिए कम से कम डाक्यूमेंट्स देने पड़ते हैं वो भी सॉफ्ट डाक्यूमेंट्स।

इस लोन का इंटरेस्ट रेट कम होता है।

Spread the love