One More Mudra Loan Success Story- Start Kurkure and Chips Making Business

ये बिजनेस आपको रोजाना के 14 हजार रुपए कमा के देगा । शुरू में पैसा भी सरकार देगी और मशीन बनाने वाले आपका प्रोजेक्ट भी सेट अप करके देंगे ।

कैसा लगा आइडिया । जी हां दोस्तो अगर आप में हिम्मत है तो शुरू कर लो कुरकुरे, पॉफ्स और चिप्स बनाने का बिजनेस । ये बिजनेस मात्र 8 लाख से शुरू होगा और कमाई रोजाना की 12 से 14 हजार होगी ।

माल बेचने की भी कोई किल्लत नहीं होगी क्योंकि ये माल तो आपके भी गली मोहल्ले में हर दुकान पर बिकता है । प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सरकार 20 लाख तक की आर्थिक मदद करती है और 35% तक की सब्सिडी भी देती है ।

अब सोचना क्या है अगर आपका इंटरेस्ट बिजनेसमैन बनने का है तो ये बिजनेस भी किसी अन्य बिजनेस से कम नहीं है ।और अगर आपका इंटरेस्ट किसी अन्य काम में है तो और भी काम है जिन्हें आप मुद्रा लोन की मदद से शुरू कर सकते हैं जैसे सोयाबीन से सोया प्रोडक्ट तैयार करना या सभी तरह के मसाले पीसकर बेचना

इसके भी अलावा अन्य 5 बिजनेस दिए गए हैं जिनमें कमाई अच्छी होती है जिन्हें आप ये पोस्ट पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते हैं । खैर अभी तो आज इस पोस्ट में हम कुरकुरे, पुफ्स, एवं चिप्स बनाने के बिजनेस के बारे में जानेंगे और जानकारी लेंगे कि इन्हें कहां बेचना है , मशीन कहां से खरीदनी है और कच्चा माल कहां से खरीदना है ।

इन सभी जानकारियों के साथ इस बिजनेस के लिए पैसों का बंदोबस्त कहां से होगा ये भी जानने वाले हैं ।

कुरकुरे, पॉफ्स, और चिप्स का बिजनेस क्या है

ये सभी आइटम्स मशीन द्वारा तैयार की जाती हैं और इसमें कच्चा माल मकई और चावल के दाने इस्तेमाल होते हैं । मकई और चावल को पीसकर इस मटेरियल को मशीन में डाला जाता है और तीन चार प्रोसेस के बाद ये माल बेचने योग्य हो जाता है ।

इए छोटे छोटे पैकेट्स में पैक किया जाता है जिसे मशीन द्वारा ही पैक किया जाता है । एक पैकेट के बनाने में 2 रूपये की कॉस्ट आती है और वह बाजार में 3.5 से लेकर 5 रुपए तक बिकता है ।

एक घंटे में ये मशीन लगभग 2 हजार पैकेट तैयार कर देती है । जो कि एक घंटे की बचत लगभट 1400 रुपए बनती है और दिन में 10 घंटे की कमाई 14000 रुपए बनती है । अब सोचो क्या ये बिजनेस किसी अन्य बिजनेस से कम है ।

यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट चहिए

दोस्तो ये मशीन कई रेट की होती है ।इसमें कई तरह के ऑप्शंस होते हैं जैसे मैनुअल, सेमी ऑटोमैटिक और फूली ऑटोमैटिक । लेकिन अगर आप ये बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको एकदम ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है ।

इसके लिए आप सेमी ऑटोमैटिक मशीन भी खरीद सकते हैं जो कि मात्र आठ लाख से शुरू होती है । आपको पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं है मैं आपको पैसों का बंदोबस्त करने का भी तरीका भी बताने वाला हूं ।

आप अगर अपनी पूरी इच्छा शक्ति से इस काम को करने के लिए तैयार हैं तभी ये आप काम शुरू कर सकते हैं । ये माल ऐसा माल होता है जिसे आप देश के किसी भी कोने में बेच सकते हैं । इसके लिए आपको विशेष मार्केट ढूंढने की जरूरत नहीं है । इसे आप अपनी मोटरसाइकिल , वैन या कार में भी दुकान दुकान तक डिलीवरी कर सकते हैं ।

कुरकरे  चिप्स का माल कैसे तैयार होता है ।

ये माल मकई और चावल के रॉ मटेरियल से तैयार होता है । सबसे पहले आपको मार्केट से ये कच्चा मल खरीदना पड़ेगा उसके बाद इसे मिक्सचर में मिक्स करन पड़ेगा । मिक्सचर में मिक्स करते वक्त कुछ पानी और कच्चा माल साथ साथ मशीन में डालना पड़ेगा ।

मशीन में डालने के बाद मशीन इससे गील ।माल तैयार कर देगी उसके बाद दूसरी मशीन में डाल कर अलग अलग डाई से इसकी अलग अलग शेप तैयार की जाती है और मशीन में ही इसे सुखाया जाता है ।

फिर दूसरी मशीन में डालकर इसे पकाया जाता है और उसी वक्त इसमें मसाले और नमक का टैस्ट मिलाया जाता है । जब ये माल तैयार हो जाता है तो इसे पैकिंग वाली मशीन में डालकर इसे पैक किया जाता है ।

पैकिंग मशीन में अलग अलग वजन की पैकिंग की जाती है जैसे 50 ग्राम की पैकिंग, 100 ग्राम की पैकिंग या आधा किलो की पैकिंग। इस तरह से आप अपने ब्रांड के रैपर भी प्रिंट करवा सकते हैं और एक अपना नया ब्रांड भी सेटअप कर सकते हैं ।

प्लांट सेट अप करने के लिए पैसे का प्रबंध कहां से करें ।

दोस्तो आजकल भारत सरकार स्वरोजगार पर खूब जोर दे रही है ।सरकार पर देश के युवाओं को रोजगार देने का खूब प्रेशर है । इसलिए सरकार ने सभी बैंकों पर खूब प्रेशर दिया हुआ है को अगर उनके पास कोई ऐसा व्यक्ति आए जो अपना स्वरोजगार खड़ा करना चाहता है , जिसके पास अपने बिजनेस का साफ सुथरा ब्लू प्रिंट है ।

जिसके पास बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कोटेशन हैं । तो ऐसे लोगों को बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लोन अवश्य दे रही है । बैंक ये लोन PM FME स्कीम के तहत देते है और बिजनेस स्टार्ट करवाते हैं । मशीन बेचने वाली कंपनियां भी काम स्टार्ट करवाने में पूरी मदद करती हैं । आप ये लोन SBI मुद्रा लोन के तहत भी ले सकते हैं या केनरा बैंक emudra लोन के तहत भी ले सकते हैं ।

इस वीडियो में आप इस मशीन की पूरी जानकारी भी ले सकते हैं और ये माल कैसे तैयार होता है इसके बारे में भी जान सकते हैं ।

मशीन बेचने वाली कंपनियां अपने कस्टमर्स को कोटेशन से लेकर लोन देने की स्कीम तक अपने वकील की सलाह तक दिलवाते हैं । मशीन देने वाली कंपनी सभी तरह की सुविधा देती हैं जैसे मशीन सेटअप।करवाती है , अपना इंजीनियर भेजती है और लोन तक अप्लाई करवाती है ।

अगर बिजनेस शुरू करने वाले को परमानेंट इंजीनियर चाहिए तो वो भी कंपनी उपलब्ध करवाती है ।

कौन सा बिजनेस आपके लिए सही रहेगा

अभी तक भी आप असमंजस में हैं कि आपके लिए कौन सा बिजनेस सही रहेगा । इसके लिए आप अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही फैसला ले सकते हैं । अगर आप किसी न किसी भगवान, देवता, God, अल्लाह को मानते हैं तो उसके सामने खड़ा होकर मन में विचार कीजिए और फिर जो आपका भगवान आपको आदेश देता है उस आदेश पर अमल कीजिए ।

सबसे पहले आप ऐसे दो बिजनेस का चयन कीजिए जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है, फिर अपने भगवान के सामने दोनों बिजनेस के लिए टॉस कीजिए, इस टॉस में जो भी बिजनेस सलेक्ट होता है, ये समझिए कि वही आपके भगवान का आदेश है। उसी बिजनेस को शुरू कीजिए क्योंकि वो आपके भगवान की इच्छा है । एक बार बिजनेस शुरू कीजिए, अपनी पूरी मेहनत कीजिए लेकिन उसके परिणाम अपने भगवान पर छोड़ दीजिए वो आपको कभी हारने नहीं देगा।

Spread the love

Leave a Comment