Bank of India e Mudra Loan | कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Bank of India भारत का एक जाना माना पब्लिक सेक्टर बैंक है।  इस बैंक के साथ लाखो कस्टमर जुड़े हुए है। यह बैंक अपने कस्टमर्स के लिए नए नए ऑनलाइन  प्रोडक्ट तैयार करता रहता है जैसे Bank of india e mudra loan और Bank of India Net Banking। वैसे तो अन्य कई सरकारी और प्राइवेट बैंको ने e Mudra Loan किया हुआ है जैसे SBI e Mudra Loan, Canara e Mudra Loan, Bank Of Baroda e Mudra Loan और PNB e Mudra Loan. लेकिन बैंक ऑफ़ इंडिया भी अब इस दौड़ में पीछे नहीं रहा है यह बैंक भी अब ऑनलाइन मुद्रा लोन दे रहा है।  

Bank of India e mudra loan का लक्ष्य

इस बैंक का मुख्य लक्ष्य ऐसे लाखो लोगो की सहयता करना है जो छोटे मोटे या माइक्रो बिज़नेस चलते हैं।  ऐसे लोग इस बैंक से मुद्रा लोन लेकर अपने कारोबार को और बड़ा सकते हैं या जो लोग नया काम धंधा खड़ा करना चाहते हैं वो भी bank of India mudra loan ले सकते हैं और एक नया बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं। 

Bank of india e mudra loan

e Mudra Loan बिज़नेस और कमर्शियल लक्ष्य के लिए लिया जाता है जिससे नया प्लांट लगाना , नई मशीन खरीदना , पुराने इंफ्रास्ट्रचर को रेनोवेट करना  या कच्चा माल खरीदने जैसा  काम किया जाता है।

Bank of India Mudra Loan की राशि

मुद्रा लोन मुख्य तौर पर तीन भागो में बांटा गया है जो बिज़नेस के आकर , बिज़नेस की लागत और कस्टमर के सिबिल स्कोर पर निर्धारित होता है।

शिशु लोन – शिशु लोन 50000 रूपये तक की रकम का होता है।

किशोर – किशोर लोन 50000 से 500000 रूपये तक की रकम का होता है।

तरुण लोन – तरुण लोन की राशि 500000 रूपये से 1000000 रूपये तक होती है।

BOI e Mudra Loan के फीचर्स।

यह लोन ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

इस लोन का इंटरेस्ट रेट अन्य कई लोनो के इंटरेस्ट रेट से कम होता है।

इस लोन की अदायगी 3 साल से लेकर 7 साल तक की जा सकती है।

यह लोन 10000 रूपये से लेकर 1000000 रुपयों तक लिया जा सकता है।

इस लोन को लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती।

इस लोन को समय से पहले बंध करने पर कोई प्री पेमेंट या फोरक्लोजर फीस नहीं लगती।

50000 रूपये तक का ई मुद्रा लोन को लेने के लिए  कोई कोलेट्रल सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती।

e mudra loan bank of india एलिजिब्लिटी क्राइटेरिआ

यह लोन लेने का लिए कस्टमर के पास बैंक में सेविंग या करंट अकाउंट होना चाहिए।

कस्टमर की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।

यह लोन छोटे या माइक्रो बिज़नेस के लिए लिया जाता है।

कस्टमर के पास एक वैलिड आई डी प्रूफ जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए।

कस्टमर भारत का नागरिक होना चाहिए और उस पर कोई आपराधिक मामला नहीं होना चाहिए।

आपका बिज़नेस e Mudra Loan Business Categories के अंतर्गत आना चाहिए

इस लोन की केटेगरी में छोटे दूकानदार  जैसे फल सब्जी बेचने वाले दूकानदार , करियाना दूकानदार , रिपेयर वर्क , फ़ूड प्रोसेस करने की यूनिट और पेपर बनाने वाली यूनिट भी e Mudra Loan ले सकते हैं।

BOI e mudra loan ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें।

अगर आप boi e mudra loan को ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट  पर विजिट करना होगा।

बैंक वेबसाइट के होम पेज पर “Register ” पर क्लिक करें।

e mudra loan bank of india

अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो “Login ” पर क्लिक करें।

नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर आपने पूरा नाम , पूरा पता , मोबाइल नंबर डालें। 

Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके  मोबाइल पर OTP रिसीव होगा। 

boi e mudra loan

OTP वैलिडेट करने के बाद अगले पेज पर अपना नया पासवर्ड सेट करें।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद कस्टमर डायरेक्ट प्रोफाइल पेज पर पहुँच जायेगा यहाँ पर “Create Profile” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर “Business ”  प्रोफाइल पर क्लिक करें।

bank of india mudra loan

अगले पेज पर “Apply for Loan” बटन पर क्लिक करें।

लोन पेज पर “Create New” पर क्लिक करें।

अपना पैन नंबर डालें और बिज़नेस पैन नंबर डालें।

अगले पेज पर तीन प्रशनो उत्तर हाँ या ना में देने हैं

I have filed my Income Tax Return

I am regular in my loan payments and have not defaulted in the past

I am a registered MSME and I agree with the above selected points

इसके बाद निचे प्रोसीड पर क्लिक करें।

Bank of india e mudra loan
Bank of india e mudra loan

अगले पेज पर कंसेंट फॉर्म खुल जायेगा जिसे पढ़कर निचे टिक करके एक्सेप्ट करना है और proceed पर क्लिक करें।

लोनधारक को अगले पेज पर कुछ डिटेल्स भरनी है।

अगर GSTIN भरते हैं तो सेल्स एरिया में GSTIN डालकर OTP से वेरीफाई करें।

अगर GSTIN रजिस्टर नहीं है तो सेल्फ सेल्स  डिक्लेरेशन भरें।

Bank of india e mudra loan

अगले पार्ट में इनकम टैक्स return डिटेल भरें।

पिछले तीन साल की ITR पीडीऍफ़ फॉर्मेट में अपलोड करें।

अगर ITR नहीं है तो मेनुअल डिटेल्स भरें।

अगले पार्ट में अपने बैंक की स्टेटमेंट अपलोड करें।

Key Person डिटेल में बिज़नेस ओनर की डिटेल और बिज़नेस की डिटेल्स भरें।

One Form पेज में अपने लोन जरुरत  से सम्बंधित डिटेल्स भरें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद “Apply for Loan ” बटन पर क्लिक करें।

आपके ईमेल एड्रेस पर एक OTP रिसीव होगा OTP स्क्रीन पर डालकर वेरीफाई करें।

Bank of india e mudra loan

अगले पेज पर आपके लोन से सम्बंधित “Congratulation ” मैसेज स्क्रीन पर रिसीव हो जायेगा।

स्क्रीन पर 32 बैंको का नाम  e Mudra Loan की लिस्ट में दिखाई देगा । 

लिस्ट से Bank Of India e Mudra पर क्लिक करें।

इस प्रकार से बैंक का लोन अप्रूवल लेटर स्क्रीन पर उपलब्ध होगा और बैंक के अधिकारी आपकी डिटेल्स चेक करके आपका मुद्रा लोन आपके अकाउंट में डाल देंगे।

Spread the love

4 thoughts on “Bank of India e Mudra Loan | कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई”

Leave a Comment