अपना घर हो ऐसा सपना किसका नहीं होता लेकिन क्या आज इस महंगाई के समय में हर किसी के पास अपना घर है । कौन नहीं चाहता कि वो जिस घर में रहता हो उसका आंगन अपना हो, उसकी छत अपनी हो, उसकी दीवारें अपनी हों । किराए के मकान में रहने वाले लोग डर डर के रहते हैं क्योंकि मकान मालिक न जाने कब ये कह दे कि उसका।मकान खाली किया जाए।
आज बढ़ती हुई प्रॉपर्टी के रेट की वजह से हर कोई अपना मकान भी नहीं खरीद पाता और कमाई।के।इतने साधन भी नहीं रहे कि व्यक्ति कुछ पैसा जमा करके।अपना घर बना सके । बढ़ती हुई दिन प्रति दिन महंगाई जैसे जमा पूंजी को तो खत्म करती जा रही है । कुछ लोग ही होते हैं जिनके पास अच्छे पैसे होते हैं वो प्रॉपर्टी को खरीदना और बेचना एक बिजनेस के तरह से करते हैं और प्रॉपर्टी के भाव बढ़ाते रहते हैं ।
ऐसे में आम आदमी अगर कोई घर खरीदना चाहता है तो भी मन पसंद घर खरीदने के।लिए उसे आजीवन बैंक की EMI भरनी पड़ती है । लेकिन फिर भी अपना घर चाहे छोटा हो या बड़ा हो अपना घर तो अपना घर होता है । बैंक ऑफ बडौदा की एक नई स्कीम निकली है जिसके तहत मात्र 7.75% की ब्याज दर से होम लोन दिया जा रहा है । जानिए ये स्कीम।क्या है और इसके लिए कितने सालों तक कितनी EMI भरनी पड़ती है ।
बैंक ऑफ बडौदा की होम लोन स्कीम
दोस्तो बेशक बैंक ऑफ बडौदा सस्ते ब्याज रेट पर होम लोन दे रहा है ये ब्याज दर मात्र 7.75% है फिर भी अगर कोई व्यक्ति अगर 30 लाख का भी होम लोन लेता है और वो 30 साल तक EMI बनवाता है तो उसे 20874 रुपए प्रत्येक महीना भरना पड़ेगा । उसे 30 लाख के होम लोन पर।टोटल 4514575 रुपए ब्याज के भरने होंगे जो कि मूल राशि।का।लगभग डेढ़ गुना है । अब आपको ये बनलोन लेने के लिए आपके पास कोई न कोई रोजगार जरूर होना चाहिए चाहे वो नौकरी हो या बिजनेस हो तभी ये बैंक आपको लोन दे।पाएगा ।
बैंक ऑफ बडौदा का होम लोन लेने के लिए योग्यता
बैंक ऑफ बडौदा का होम लेने के लिए सबसे पहली योग्यता वो व्यक्ति या तो नौकरी करता हो या बिजनेसमैन हो। दूसरी योग्यता उस व्यक्ति में महीने की आमदनी कम से कम 30 हजार या 40 हजार जरूर।होनी चाहिए । उसका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए । अगर एक उदाहरण लेकर चले जैसे
कस्टमर प्रोफाइल : सैलरीड
कस्टमर की उम्र : 35 साल
कस्टमर की मासिक आय : 50000
कस्टमर का सिबिल स्कोर : 751
अगर ये कस्टमर बैंक ऑफ बडौदा से होम लेता है तो इसे 40 लाख तक का होम लोन 20 सालों तक की EMI पर मिल सकता है
निष्कर्ष
अंत में ये ही निकल कर आता है कि आम माध्यम वर्ग के।लिए आज के समय में घर लेना या बनाना एक सपना सा हो गया है । भला हो इन बैंकों का जो लोगो को सस्ते ब्याज दर पर लोन दे देते हैं और लोगों के सपने पूरे करते हैं ।।बैंक ऑफ बडौदा भी कम ब्याज दर पर होम।लोन दे रहा है और लंबे समय तक की EMI की सुविधा भी दे रहा है । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो में शेयर जरूर करना।