विकसित भारत रोजगार योजना से मिलेगा 3.5 करोड़ युवाओं को फायदा

दोस्तो आज 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बहुत बड़ी योजना की घोषणा की है । आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि इस योजना से सीधा 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलने वाला है । दोस्तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को घोषणा की है । प्रधानमंत्री जी ने इस योजना के लिए एक लाख करोड़ बजट निर्धारित किया है ।

विकसित भारत रोजगार योजना क्या है

दोस्तो जैसे कि योजना का नाम स्वत ही बता रहा है कि ये एक रोजगार योजना है । भारत सरकार का उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार देना है । इस योजना के तहत ऐसे युवा बेरोजगारों को 15000 रुपए सरकार द्वारा दिए जाएंगे जो प्राइवेट सेक्टर में नौकरी ज्वाइन करेंगे । ये योजना केवल नए बेरोजगार युवाओं के लिए घोषित की गई है ।

विकसित भारत रोजगार योजना

इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर से जुड़ने वाले युवा प्राइवेट कंपनी से भी सैलरी लेगा और प्रोत्साहन के तौर पर सरकार भी 15000 रुपए देगी । इसे एक उदाहरण के तौर पर समझा जा सकता है, मान लीजिए एक युवा एक प्राइवेट कंपनी में जॉब ज्वाइन करता है तो अगर कंपनी उसे 35000 सैलरी देती है तो सरकार भी उसे 15000 की प्रोत्साहन राशि भी देगी यानी वो युवा कुल मिलकर महीने का 50000 रुपए महीना वेतन प्राप्त करेगा ।

विकसित भारत रोजगार योजना में कौन कौन होंगे लाभार्थी

दोस्तो आज 15 अगस्त को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्रचार से प्रधानंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान किया है । उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस योजना का लाभ देश के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा ।

रोजगार योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश के जो युवा प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के लिए जुड़ते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से भी 15000 रुपए महीना अलग से दिया जाएगा । इस योजना से सरकार का मकशद स्पष्ट लगता है कि सरकार बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहन तो देना चाहती है लेकिन उन्हें प्रोत्साहन तभी मिलेगा जब वो युवा आगे बढ़कर निजी क्षेत्र में नौकरी करना चाहेंगे ।

लेकिन सरकार ऐसे युवाओं को ये राशि नहीं देगी जो कोई भी काम धंधा नहीं करना चाहते है । यानी सरकार युवाओं को निठला न बनाकर उन्हें देश का कमाऊ पूत बनाना चाहती है । इस योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा जो पहले से ही निजी कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं । सरकार इस योजना से देश में बेरोजगारी की समस्या को भी खत्म करना चाहती है ।

विकसित भारत रोजगार योजना का विश्लेषण

दोस्तो विकसित भारत रोजगार योजना का उदय स्पष्ट दिखाई देता है । सरकार इस योजना के तहत देश से बेरोजगारी कम करना चाहती है । इस योजना से देश के युवाओं का मोह सरकारी नौकरी से तोड़कर प्राइवेट सेक्टर की तरफ ले जाना भी लग रहा है ।

सरकार ऐसे युवाओं को भी प्रोत्साहित करना चाहती हैं जो सरकारी नौकरी के लिए आजीवन इंतजार में बैठे रहते हैं । सरकार ऐसे निजी क्षेत्र को भी प्रोत्साहन देना चाहती हैं जो ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने वाले हैं । आज 15 अगस्त से इस योजना की घोषणा की गई है और ये योजना आज से ही लागू हो चुकी है ।

आने वाले समय में ही इस योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी जैसे इस योजना को किस तरह से लागू किया जाएगा , कितने युवाओं को इस योजना का लाभ मिलने वाला है । वैसे भी सरकार मुद्रा लोन योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है । प्रधानमंत्री मोदी ने आज मुद्रा लोन योजना की भी भर भर के तारीफ की है ।

Spread the love

Leave a Comment