इस CIBIL स्कोर ने तो लोगो की वाट ही लगा रखी है । पहले अच्छा था कोई सिबिल स्कोर का लफड़ा ही नहीं था सीधा बैंक में गए डॉक्यूमेंट दिए और लोन ले लिया । लेकिन अब तो बैंक वालो के नखरे ही इतने होते है की CIBIL स्कोर के नाम से ही लोगों को लूटते रहते हैं। लेकिन घबराइए नहीं आज हम इसका समाधान लेकर आए हैं । सबसे पहले तो ये जानने की जरूरत है कि आपका सिबिल स्कोर क्यों डाउन हुआ । इसके कई कारण हो सकते है । लेकिन आपके मन में ये सवाल होगा को सिबिल स्कोर डाउन हुआ तो हुआ इसका कारण जानने की क्या जरूरत है । लेकिन दोस्तो इसका कारण जानना बहुत जरूरी है तभी मैं आपको इसका समाधान दे सकता हूं ।
Table of Contents
CIBIL score का महत्व क्या है और ये क्यों डाउन क्यों होता है
दोस्तो सबसे पहले तो ये जान लो कि ये सिबिल स्कोर किस चिड़िया का नाम है और ये कहां से पैदा हुआ । सिबिल स्कोर मात्र एक रिकॉर्ड होता है जो कुछ कंपनियां ऑनलाइन अपने रिकॉर्ड में रखती हैं । ये कंपनियां कोई सरकारी कंपनियां नहीं है बल्कि प्राइवेट और विदेशी कंपनियां होती है और दुर्भाग्य की बात है कि हमारे देश के बैंक और फाइनेंशियल कंपनिया इन विदेशी कंपनियों के रिकॉर्ड पर भरोसा करती हैं । जी हां दोस्तो ये लगभग तीन कंपनियां हैं जो लोगों के लेन देन का रिकॉर्ड रखती हैं । ये कंपनियां सभी बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों से प्रत्येक व्यक्ति के लेन देन के व्यवहार का रिकॉर्ड उठा लेती हैं और फिर उसी डेटा को उन्हीं बैंकों को बेचती हैं ।
CIBIL स्कोर का रिकॉर्ड कैसे तैयार होता है
अब आप ये सोच रहे होंगे कि बताने वाले तो थे कि 600 से नीचे सिबिल स्कोर होने पर लोन कैसे मिलता है लेकिन बता कुछ और रहे हैं । लेकिन माफी चाहूंगा दोस्तो पहले इस गुत्थी को भी सुलझाना जरूरी है । किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर तैयार करने के लिए उसका रिकॉर्ड उसके मोबाइल नंबर से, उसके पैन कार्ड से, उसकी ईमेल आईडी से, उसके नाम से, उसकी जन्म तारीख से और उसके नाम से ये रिकॉर्ड तैयार किया जाता है । ये रिकॉर्ड लगभग पिछले 25 साल का उठाया जाता है लेकिन उस व्यक्ति ने कितनी बार लोन लिया उसकी कितनी कीसते लेट भरी या समय पर भरी या लोन डिफॉल्ट हो गया । ये किस तरह का लोन था सिक्योर या इनसिक्योर और उस व्यक्ति ने जितने रुपए के लोन या क्रेडिट कार्ड ले रखे है क्या उनके मुताबिक उसकी आमदनी भी है । इसके अलावा अब तो सिबिल स्कोर दूसरे लोगो की वजह से भी खराब होने लग गया है जैसे अगर आप किसी के लिए गारंटर बने हैं और वो व्यक्ति लोन डिफॉल्ट कर देता है तो आपका भी सिबिल स्कोर खराब होगा
600 पॉइंट्स से नीचे सिबिल स्कोर को लोन कैसे मिलेगा
सबसे पहले तो ये जान लो कि 600 से नीचे अगर सिबिल स्कोर है तो कौन कौन बैंक लोन दे रहा है इसके इसके बारे में जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करो और जान लो।
दोस्तो अगर सिबिल स्कोर डाउन है तो कुछ तरीके हैं जिन्हें अपनाकर लोन लिया जा सकता है इनमे से कुछ तरीके नीचे दिए गए हैं
जमीन जायदाद के प्रति सिक्योर्ड लोन है
क्या आपने पहले कभी सुना है कि जमीन रहन रखकर कोई व्यक्ति ब्याज पर पैसे लाता है । ठीक उसी तरह अगर आपके पास कोई प्लॉट हो, कोई मकान हो, कोई फैक्ट्री हो, कोई जमीन का टुकड़ा हो या कोई खेती बड़ी की जमीन हो तो अगर आप इस जमीन को या प्रॉपर्टी को बैंक के पास रखते हैं तो आपको अच्छा खासा लोन मिल सकता है लेकिन घबराइए नहीं अगर आपके पास कोई भी प्रॉपर्टी नहीं है तो भी आपको लोन मिल सकता है । इस लोन को सिक्योर लोन कहते हैं या LAP यानी लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी कहते हैं । अगला तरीका भी जान लीजिए
गारंटर लोन
जी हां दोस्तो इसे गारंटर लोन कहते हैं । अगर आपका भाई, आपका दोस्त, आपके माता पिता, या आपका कोई संबंधी आपकी गारंटी देने को तैयार हो लेकिन उसका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए । ऐसे स्थिति में भी बैंक आपको अच्छा लोन दे सकता है । इस गारंटर को co payer के तौर पर रखा जाता है यानी अगर मुख्य लोन प्राप्तकर्ता लोन नहीं भरता है तो इस co payer को ये लोन भरना पड़ेगा ।
सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के तहत मिलने वाले लोन
सरकार की समय समय पर कई तरह लोन योजनाएं चलती रहती है जिनके तहत लो सिबिल स्कोर के व्यक्ति को भी बैंक को लोन देना पड़ता है । ये योजनाएं जैसे पीएम स्वनिधि योजना, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा लोन योजना और भी कई अन्य ऐसी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई गई हैं जिसके तहत सरकार स्टूडेंट्स को भी एजुकेशन लोन देती है ।
सैलरी बेस लोन
अगर आप कहीं पर नौकरी करते हैं और आपकी तनख्वाह बैंक में आती है तो भी आपको लोन मिल जाएगा बेशक आपका सिबिल स्कोर डाउन ही क्यों न हो । जिस बैंक में आपका सैलरी अकाउंट है उस बैंक में जाकर आप लोन के लिए बात कर सकते हैं । उस बैंक से आप कोई भी लोन जैसे पर्सनल लोन, होम लोन या कार लोन ले सकते हैं ।