दोस्तो आज भारत देश में इतनी आबादी बढ़ चुकी है जिससे नौकरियां मिलना बड़ा मुश्किल काम हो गया है । लेकिन आज का युवा नौकरी के अलावा किसी अन्य ऑप्शन को तो चुनना ही पसंद नहीं करता । लेकिन अगर भारत की आबादी अधिक हुई है तो इसे हमें एक ताकत के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए । और इस ताकत को हम अपना काम शुरू करके इस्तेमाल कर सकते हैं । अब सरकार भी मुद्रा लोन के जरिए लोगों को अपना बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है । आज इस पोस्ट में ऐसे 10 बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें 10000 रुपए के मुद्रा लोन से शुरू किया जा सकता है । ये छोटे काम पहले छोटे स्केल पर शुरू किए जा सकते हैं और फिर धीरे धीरे इन्हें और बड़े लेवल पर ले जाया सकता है
Table of Contents
10 हजार से शुरू होने वाले 10 बिजनेस
दोस्तो नीचे दिए गए ये ऐसे दस businesses का नाम है जो कम से कम लागत से शुरू किए जा सकते है । और अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा नहीं है तो भी आप इन कामों को शुरू कर सकते हैं क्योंकि भारत सरकार अब 10 हजार से लेकर 20 लाख तक का मुद्रा लोन दे रही है ।
1 टिफिन सर्विस
2 मेगी स्टाल
3 टी स्टाल
4 अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
5 फ्रूट जूस कॉर्नर
6 मोबाइल रिपेयर सर्विस
7 ट्यूशन सर्विस
8 कोरियर सर्विस
9 बुटीक बिजनेस
10 डेकोरेशन का काम
ये ऐसे 10 बिजनेस हैं जिन्हें शुरू करने के लिए ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं होगी । चलिए अब इनके बारे में थोड़ा डिटेल्स से बात कर लेते हैं कि इन्हें कैसे शुरू किया जा सकता है, भविष्य में क्या स्कोप है कितना मुनाफा होगा और पैसे का इंतजाम कैसे होगा ।
टिफिन सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें ?
सबसे पहले तो ये जान लो कि टिफिन का बिजनेस किसको शुरू करना चाहिए, कहां शुरू करना चाहिए, क्यों शुरू करना चाहिए, कितनी लागत लगेगी और कितना फायदा होगा ।
टिफिन सर्विस बिजनेस किसको शुरू करना चाहिए
अगर आप दंपति है और आप में से किसी एक को खाना बनाने का शोक है या आपके माता पिता या किसी बच्चे को खाना बनाने का शोक हो और आप किसी कस्बे या शहर में या आस पास रहते हो तो आप इस काम को आसानी से चला सकते हैं ।
अगर आप किसी खाना बनाने वाले कुक को तनख्वाह पर रखकर ये काम शुरू करना चाहते है तो आपको थोड़ा अधिक इन्वायरमेंट करना होगा ।
टिफिन सर्विस बिजनेस के लिए लागत
दोस्तो इस काम को शुरू करने के लिए ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं है । इसके लिए मात्र 5 हजार रुपए बर्तनों पर लगाओ और 5 हजार रुपए राशन और सब्जियों पर लगाओ । शुरू में काम छोटे लेवल पर शुरू करो और धीरे धीरे कस्टमर्स को बढ़ाओ और इन्वेस्टमेंट भी बढ़ाओ।
टिफिन सर्विस बिजनेस ग्रो कैसे करें
दोस्तो इस काम को दो तरीकों से ग्रो किया जा सकता है पहला क्वालिटी और दूसरा अधिक से अधिक कस्टमर्स को जोड़ना
शुरू में कुछ दिन नो लॉस और नो प्रॉफिट पर कम किया जा सकता है लेकिन क्वालिटी का खाना ही देना है । खाना ऐसा बनाओ कि लोग आपके खाने के दीवाने हो जाएं ।
इस काम को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग जरूर करो । सबसे पहले 500 रुपए के विजिटिंग कार्ड छपवाओ और अपने आस पास के सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में अपना विजिटिंग कार्ड बांटो। आस पास के स्कूल, कॉलेज और एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में अपने विजिटिंग कार्ड बांटो । सोशल मीडिया पर रिल बनाके और पोस्ट डालकर और कुछ ऐड चलाकर अपने काम का प्रचार करो । देखना कुछ ही दिनों में आपका काम आसमान छूने लगेगा । दोस्तो इस काम में 50% तक का प्रॉफिट होता है । अगर आप एक टिफिन की कीमत 80 रुपए रखते हो तो आपको 40 रुपए की बचत होगी
अगर दिन के 50 टिफिन बिकते हैं तो 2000 रुपए का प्रॉफिट होगा और महीने का 60000 रुपए ।
इस काम को शुरू करने में कोई ज्यादा बड़ा रिस्क नहीं है और अगर आपके पास इन्वेस्ट के लिए पैसा नहीं है तो अपने नजदीकी बैंक से मुद्रा लोन लो और काम शुरू कर दो। अगर बैंक भी नहीं जाना चाहते हो तो ऑनलाइन SBI emudra loan और Canara emudra loan के लिए अप्लाई कर सकते हो
मेगी और वेज बिरयानी स्टाल का बिजनेस कैसे शुरू करें?
दोस्तो आजकल आपने भी देखा होगा कि मेगी और वेज बिरयानी का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है । आजकल सड़कों पर इतने मेगी और वेज बिरयानी के स्टाल दिखाई देते है और उन पर भीड़ भी उतनी ही होती है । अब लोगों को कुछ चटपटा और कम रेट का खाना चाहिए और लोग घर से टिफिन लाना भी पसंद नहीं करते । ऐसे में मेगी और वेज बिरयानी का ऑप्शन बहुत ही शानदार है जिसे कम लागत पर शुरू किया जा सकता है ।
मेगी और वेज बिरयानी का बिजनेस किसको शुरू करना चाहिए
दोस्तो ये बिजनेस ऐसे लोगों को करना चाहिए जो शहरों या कस्बों में रहते हो या आसपास रहते हों या शहर में किराए पर रह सकते हों । क्योंकि ये बिजनेस गांव में नहीं चलाया जा सकता है । इसे ऐसे व्यक्ति को शुरू करना चाहिए जिसे थोड़ा बहुत कुकिंग का शोक हो और उसे ठेले पर खड़ा होकर शर्म न लगती हो ।
मेगी और वेज बिरयानी के बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाया जाए
दोस्तो ये काम ऐसा है जिसे शुरू करके आप फूड बिजनेस में खूब तरक्की कर सकते हैं । मैं ऐसे सैकड़ों लोगों को जनता हूं जिन्होंने अपना काम एक ठेले से शुरू किया और आज अपनी खुद की फूड की दुकान या डाबा चला रहे रहे हैं ।
इस काम को शुरू करने के लिए कोई ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं है केवल मात्र 10 हजार रुपए से ही ये काम शुरू किया जा सकता है
। दोपहर को वेज बिरयानी और सुबह और शाम को मेगी बनाकर बेची जा सकती है। थोड़ा हाइजीन का ध्यान रखें साफ सुथरे कपड़े पहने हाथों में ग्लव्स पहन के रखें। मेगी और वेज बिरयानी के स्वाद का ध्यान रखें क्योंकि अगर आपका खाना स्वादिष्ट होगा तो एक बार खाने वाला व्यक्ति आपका परमानेंट ग्राहक बन जाएगा
इस काम में 40% से लेकर 60% तक का मार्जिन होता है । अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा नहीं है तो आप अपने नजदीकी बैंक में या सरकारी मुद्रा लोन के पोर्टल पर लोन अप्लाई कर सकते हैं । इसके बाद बैंक आपको लोन देने के लिए बैंक में बुलाएगा और आपका लोन सेक्शन हो जाएगा । अब सरकार ने मुद्रा लोन के लिए बैंको पर सख्ती कर दी है बिना कारण के कोई भी बैंक लोन के लिए इंकार नहीं कर सकता है ।
टी स्टाल बिजनेस कैसे शुरू करें ?
दोस्तो सभी बिजनेस्जों में ये बिजनेस सबसे आसान बिजनेस है और कमाई 50% मार्जिन वाली । चाय का एक ऐसा बिजनेस होता है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है । चाय का बिजनेस करनेवाला व्यक्ति रोजाना 2000 से 5000 रुपए बचत करता है । बस आपको सही जगह पर अपना चाय का ठेला लगाना है जहां पर अधिक से अधिक कस्टमर आते हों
चाय का बिजनेस ग्रो कैसे करें
दोस्तो चाय का बिजनेस ग्रो करना बहुत ही आसान है । सबसे पहले अपने चाय का ठेला ऐसी जगह लगाओ जहां पर पब्लिक प्लेस हो, मार्केट हो, इंडस्ट्री एरिया हो, बस अड्डा हो, रेलवे स्टेशन हो, कॉरपोरेट ऑफिस हो।
मार्केट में भी चाय की बड़ी डिमांड होती है।
इस काम को बढ़ाने के लिए अपने आस पास दुकानदारों को अपना मोबाइल नंबर दे देना है । बस जब भी किसी को चाय की जरूरत होती है तो आपको फोन करेंगे और आपको सही सर्विस देनी है। मोबाइल फोन पर चाय की डिलीवरी देनी होगी फिर देखना कैसे आपका काम ग्रो करता है । कोई भी कार्य धीरे धीरे बढ़ता है बस आपको अपनी डीलिंग अच्छी रखनी है और धैर्य रखना है।
दोस्तो ये काम कम लागत यानी 10 हजार की लागत से आसानी से शुरू किया जा सकता है । अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा नहीं है तो आप सरकारी पोर्टल पर मुद्रा लोन ले लिए अप्लाई कर सकते हो ।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
दोस्तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस भी कम लागत से शुरू किया जा सकता है । अगरबत्ती की भारत में हाई-डिमांड है। धार्मिक स्थलों में, घरों में और ऑफिसों में इसकी रोजाना खपत होती है। आप इसे छोटे स्तर पर घर से भी शुरू कर सकते हैं और आगे बढ़ाकर बड़ी यूनिट भी बना सकते हैं। चलिए स्टेप-बाय-स्टेप इसकी जानकारी देते हैं ।
अगरबत्ती बनाने के बिजनेस की लगत और फायदा
दोस्तो इस काम को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है । यह काम गांव , कस्बों या शहर में कहीं भी शुरू किया जा सकता है । इसके लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है । यह बिजनेस दस हजार से बीस हजार के कम इन्वेस्टमेंट से भी शुरू किया जा सकता है ।
अगरबत्ती बनाने के बिजनेस के लिए जरूरी समान
दोस्तो इस काम के लिए सबसे पहले एक मशीन की जरूरत होगी । ये मैनुअल मशीन 8000 रुपए में आ सकती है ।
इसके अलावा चारकोल पाउडर, लकड़ी का बुरादा, बॉन्डिंग मटेरियल, कपूर कचरी, खुशबू का तेल, अगरबत्ती stick ओर पैकिंग सामग्री की जरूरत होगी।
दोस्तो इस बिजनेस में एक किलो अगरबत्ती बनाने के लिए 30 से 40 रुपए की लागत लगती है और ये 100 से 120 रुपए किलो बिकती है
अगर आपके पास इन्वेस्ट के लिए पैसे नहीं हैं तो आप सरकारी पोर्टल mudra loan और PMEGP पर जाकर लोन अप्लाई कर सकते हैं । सरकार ऐसे बिजनेस पर सब्सिडी भी देती है ।
फ्रूट जूस कॉर्नर कैसे शुरू करें
दोस्तो कॉर्नर भी एक सस्ता और आसान काम है । इस काम के लिए भी शुरू में ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। ये काम आप गांव, कस्बे या शहर में कहीं भी शुरू कर सकते हैं । शुरू में इस काम को एक ठेले से भी शुरू किया जा सकता है फिर धीरे धीरे बढ़ाया जा सकता है । ये एक ऐसी वस्तु है जो रोजाना इस्तेमाल होती है अतः इसकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है
अगर आपके पास काम शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप mudra loan की वेबसाइट या डायरेक्ट बैंक की वेबसाइट पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो ।
मोबाइल रिपेयर सर्विस कैसे शुरू करें
दोस्तो ये एक ऐसा काम है जिसे आप गांव, कस्बे या शहर कहीं से भी शुरू कर सकते हैं । अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में इस काम को शुरू करना चाहते हैं तो आप इस काम को गांव से शुरू करें। क्योंकि गांव में आपको दुकान भी कम किराए पर मिल जाएगी और कंपटीशन भी कम होगा ।
इस काम की न तो अब कोई कमी है और न ही भविष्य में कोई कमी होने वाली है । मोबाइल रिपेयर के साथ मोबाइल एसेसरी जैसे मोबाइल कवर, स्क्रीन गार्ड, ईयर फोन आदि भी साथ में रखे जा सकते हैं ।
दोस्तो ये काम करने के लिए कोई ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी। इसे आप दस से बीस हजार रुपए में भी शुरू कर सकते हैं । इसके लिए आप मुद्रा लोन ले सकते है और अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं।
ट्यूशन सर्विस बिजनेस
अगर आप अच्छे पढ़े लिखे है। आपकी इंग्लिश, math, science और टेक्निकल knowledge अच्छी है तो आपके लिए ये ऐसा बिजनेस है जिसमें लगत न के बराबर है ।
कोरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें
कोरियर सर्विस का बिजनेस भी कम लागत से शुरू किया जा सकता है । लेकिन ये बिजनेस केवल कस्बों और शहरों में ही शुरू किया जा सकता है । इस काम को शुरू करने के लिए एक ऑफिस किराए पर लेना होता है और कुछ अच्छे ब्रांड के कोरियर सर्विस कंपनियों के साथ टाई अप करना होता है । अपने आस पास के सभी ऑफिसेज में विजिट करें और अपने कोरियर सर्विस के बारे में बताए। अपने बिजनेस के पंपलेट छपवाएं और अखबारों के जरिए अपने शहर में प्रचार करें । धीरे धीरे आपकी पहचान बनेगी और आपका काम बढ़ेगा। कुछ दिन बाद अपने शहर में लोकल समान डिलीवरी का भी टेंडर ले ये काम भी आजकल ट्रेंड में है।
इस काम को शुरू करने के लिए अधिक पूंजी की जरूरत नहीं है और अगर आपके पास पूंजी नहीं है तो आप मुद्रा लोन से लोन ले सकते हैं
बुटीक बिजनेस कैसे शुरू करें ?
दोस्तो कपड़े सिलने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी कम नहीं होता । अगर आप किसी भी टेलर के पास जाते हैं तो वो कभी भी 10 या 15 दिन से पहले ड्रेस सिलने की डेट नहीं देता । ये काम गांव, देहात, कस्बों और शहरों में धड़ल्ले से चलता है ।
अगर आपके पास कपड़े सिलने का हुनर नहीं है तो आप अपने साथ एक कारीगर को रख सकते हैं । एक बार अगर लोगो को आपके कपड़े सिलने का स्टाइल पसंद आ गया तो फिर आपकी बल्ले बल्ले।
अगर आपके पास ये काम शुरू करने के लिए पूंजी नहीं है तो आप मुद्रा लोन से लोन ले सकते हैं और आसान किस्तों में ये।लोन चुका सकते हैं ।
डेकोरेशन बिजनेस कैसे शुरू करें
दोस्तो डेकोरेशन के बिजनेस का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है । अब तो छोटे छोटे फंक्शन में भी डेकोरेशन करवाई जाती है । फिर चाहे शादी का फंक्शन हो, सगाई का फंक्शन हो, मेहंदी रस्म हो, बर्थडे फंक्शन हो कोई त्योहार हो, किसी को बिदाइनपार्टी हो या किसी की रिटायरमेंट पार्टी हो तो डेकोरेशन की जरूरत होती है ।
डेकोरेशन का काम आप कम पूंजी से शुरू कर सकते है। इसके अलावा फूलों और आर्टिफिशियल डेकोरेशन मैटेरियल साथ रख सकते है । आजकल ये काम धड़ल्ले से चल रहा है और लोग खूब नोट छाप रहें हैं ।
अगर आप भी अपना कोई रोजगार खड़ा करना चाहते हैं तो बेरोजगार रहने से तो ये बिजनेस कोई कम नहीं है । इस बिजनेस को शुरू करके आप भी कम से कम चालीस पचास हजार रुपए महिना आराम से काम सकते हैं।
इस काम के लिए भी सरकार मुद्रा लोन दे रही है वो भी बिना किसी गारंटी के। अगर आपके पास पूंजी नहीं है तो मुद्रा लोन की वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन।लोन अप्लाई करें या अपने नजदीकी बैंक।में विजिट करे और लोन अप्लाई करें और अपना बिजनेस शुरू करें।
निष्कर्ष
दोस्तो ये सभी ऐसे बिजनेस हैं जो बिल्कुल कम लगत से शुरू हो सकते हैं और इन सभी बिजनेस में पूंजी का रिस्क भी नाम मात्र है । बेहतर रहेगा कि बेरोजगार रहने की बजाय कोई न कोई छोटा बड़ा अपना रोजगार शुरू किया जाए साथ साथ में सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए भी ट्राई करते रहें ।