क्या आप ये ही सर्च कर रहे हैं कि 50000 के मुद्रा लोन पर पांच सालों में कितना ब्याज देना पड़ेगा और मासिक EMI कितनी होगी । दोस्तो मुद्रा लोन 8% की ब्याज दर से शुरू होता है । अगर आपका लेन देन साफ सूत्र है और आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको बैंक ऑफ बडौदा से 8% की ब्याज दर पर मुद्रा लोन मिल जाएगा और अगर आप इस ब्याज दर पर आप लोन लेते हो तो आपको अगले पांच सालों में 50000 के लोन पर मात्र 14920 रुपए का ब्याज देना होगा । डरिए मत ये ब्याज कोई आधी ब्याज नहीं है अगर आप इस लोन से कोई रोजगार खड़ा करते हैं तो इतना पैसा तो आप एक सप्ताह में काम सकते हैं। चलिए आज हम आपको बैंक ऑफ बडौदा के।मुद्रा लोन की ब्याज दर, EMI और लोन की शर्तों के बारे में बात करते हैं ।
50000 के मुद्रा लोन पर कितनी होगी EMI
अगर आप 50000 का मुद्रा लोन लेने की सोच रहे हैं तो जाहिर है कि आपने कुछ रोजगार खड़ा करने की भी सोच रखी होगी । और अगर आपको मुद्रा लोन की बिजनेस लोन कैटेगरी के बारे में अभी तक नहीं जाना है तो पहले इसके बारे में जरूर जान लेना चाहिए ।
जैसे कि मैने ऊपर भी पचास हजार के लोन के कुछ आंकड़े दिए है कि अगर आप इतना लोन बैंक ऑफ बडौदा से लोगे तो आपको इतनी राशि पर मात्र 14920 रुपए ब्याज के रूप में देनी होगी । यानि आप बैंक से पचास हजार लेंगे और पांच सालों में टोटल 64920 रुपए वापिस लौटाओगे । ये पैसा आपको किस्तों के रूप में लौटाना होगा । इस प्रकार से आपको 1082 रुपए प्रत्येक महीना वापिस लौटना होगा । ये ब्याज की कैलकुलेशन 8% सालाना के आधार पर की गई है । लेकिन अगर कस्टमर का सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो ये ब्याज दर ज्यादा भी हो सकती है ।
200000 के मुद्रा लोन पर कितना देना पड़ेगा ब्याज
दोस्तो मैं ये मानकर चल रहा हूं कि आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर है और अगर आप ये लोन बैंक ऑफ बडौदा से लेते हैं तो 200000 पर आपको मात्र 59740 रुपए का ब्याज देना होगा।