क्या आप अभी तक कोई बिजनेस नहीं ढूंढ पाए जिसे आसानी से शुरू किया जा सके । अगर आप इस पोस्ट तक पहुंचे हैं तो जरूर आपकी किस्मत बदलने वाली है । जरूर भगवान का आदेश है कि आप कोई न कोई बिजनेस शुरू करेंगे जिससे आप अपने सपने साकार कर सकेंगे ।
इस पोस्ट में तो मैं आज पेपर प्लेट बनाने की जानकारी देने वाला हूं जिसे शुरू करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अपना खुद का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं।
लेकिन सभी बिजनेस सभी लोगों के लिए नहीं होते। अगर आपको ये बिजनेस भी पसंद नहीं है तो आप सोया प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या मसाले पीसकर उन्हें बेचने का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं या कुरकुरे चिप्स बनाने का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।
खैर आप जो भी बिजनेस शुरू करने वाले है उसे हमारे ब्लॉग लिस्ट में जाकर पढ़ सकते हैं । हमने ये सभी मुद्रा लोन से शुरू किए जाने वाले बिजनेस आइडियाज दिए हुए हैं । पेपर प्लेट का बिजनेस भी आप मुद्रा लोन लेकर ही शुरू कर सकते हैं ।
Table of Contents
पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस क्या है
आप में से ऐसा ही कोई व्यक्ति होगा जो पेपर प्लेट्स के बारे में नहीं जानता होगा । पेपर प्लेट्स अनेक प्रकार की मार्केट में बिकती हैं जिनका साइज छोटे दोने से लेकर मल्टी ऑप्शन प्लेट तक होता है ।
दोस्तो जब से भारत सरकार ने प्लास्टिक पर बैन लगाया है तब से प्लास्टिक के अल्टरनेटिव पर अधिक जोर दिया जाने लगा है । प्लेट्स के मामले में प्लास्टिक का अल्टरनेटिव पेपर प्लेट्स या पत्ता प्लेट्स हैं जो वातावरण के लिए हानिकारक नहीं होती ।
अतः जब से प्लास्टिक पर बैन लगा है तब से पेपर प्लेट्स का बिजनेस धड़ल्ले से चल रहा है और इन प्लेट्स की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है । ये प्लेट्स गोलगप्पे वाले के ठेले से लेकर फास्ट फूड या शादी ब्याह या पार्टियों में खूब इस्तेमाल होती हैं जो हजारों की गिनती में खरीदी जाती है ।
एक बात जरूर है कि पेपरं पलेट्स का काम बढ़ने ही वाला है और भविष्य में इसकी डिमांड बहुत अधिक होने वाली है ।
पेपर प्लेट्स बिजनेस को कैसे शुरू करे
अभी तक आप मोटिवेट हो चुके होंगे कि इस बिजनेस का भविष्य भी उज्ज्वल है । इस बिजनेस में हाथ डालने में भी कोई नुकसान नहीं है । अब आपके सामने सवाल होगा कि इस बिजनेस को शुरू कैसे किया जाए । इसकी स्किल कहां से सीखी जाए और इसके लिए कितना पैसा लगने वाला है, जगह कितनी चाहिए और लेबर कितनी चाहिए ।
लेकिन बिल्कुल घबराओ मत आपके इन सभी सवालों के जवाब एक एक करके आने वाले हैं । सबसे पहले अपना मन बनाओ कि आपको ये बिजनेस करना है । जब कोई व्यक्ति किसी काम को करने के लिए संकल्प ले लेता है तो फिर बाकी चीजें उसके लिए गौण हो जाती हैं ।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए, मशीन खरीदने के लिए और रॉ मटेरियल खरीदने के लिए या जगह किराए पर लेने के लिए टोटल खर्च 3 लाख से ज्यादा नहीं आने वाला है । मशीन बेचने वाली कंपनी ने इस मशीन की कीमत लगभग एक लाख पांच हजार रखी है ।
इसके लिए बीस बाई बीस फीट का कमरा काफी है । इसके।लिए दो किलो वाट का बिजली का कनेक्शन काफी है । कंपनी का दावा है कि जो व्यक्ति ये मशीन खरीदता है वो मशीन उसके घर तक पहुंचाने उसे इंस्टॉल करने और उसकी पूरी जानकारी मालिक को देने की जिम्मेदारी कंपनी की है ।
इस काम के लिए पैसे का इंतजाम कहां से होगा
अभी तक सब पढ़ने में अच्छा लग रहा था लेकिन इसकी इन्वेस्टमेंट कहां से आएगी । शायद आपके मन में भी ये ही सवाल होगा । लेकिन सब्र रखिए हम आपको इसका भी जुगाड बताने वाले हैं ।
इस काम को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट भारत सरकार करने वाली है । जी हां ठीक सुना आपने । अब सरकार का ये ही मिशन है कि भारत में भी चीन की तरह छोटे बड़े उद्योगों को आगे बढ़ाना है ।
इसके लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं शुरू की गई है । सरकार द्वारा PM FME योजना के तहत 20 लाख तक का मुद्रा लोन भी दिया जाता है और उसके बाद 35% की सब्सिडी भी दी जाती है । आप मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं या अपने बैंक में विजिट करके भी अप्लाई कर सकते हैं ।
अगर ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो udymimitra.in की सरकारी वेबसाइट पर या SBI emudra लोन से भी अप्लाई कर सकते हैं । इसके अलावा अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंकों में भी मुद्रा लोन की सुविधा है । आगे आप canara bank emudraloan या बैंक ऑफ बडौदा के पोर्टल से भी मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
मुद्रा लोन लेने के लिए योग्यता क्या होगी
मुद्रा लोन लेने के लिए आपको बैंक को ये विश्वास दिलाना है कि आप जिस काम को शुरू करने वाले हैं उस काम की आपको पूरी जानकारी है ।
मुद्रा लोन लेने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, उद्योग आधार कार्ड या GST नंबर या इनकम प्रूफ होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास बिजनेस के आइडिया के साथ साथ उस पर होने वाले खर्च की कोटेशन भी होनी चाहिए ।
नीचे दिए गए वीडियो से भी आप इस बिजनेस की जानकारी ले सकते हैं।
ये मशीन बेचने वाली कंपनियां भी आपके लोन को अप्लाई करवा देती हैं और इनके पास अच्छे वकील होते हैं जो थोड़ी फीस लेते हैं और आपका लोन पास करवा देते हैं और आपका बिजनेस सेटअप करवा देते हैं ।
पेपर प्लेट और पेपर दोनों के लिए मार्केटिंग कैसे करोगे
अभी तक आपके कई सवालों के जवाब मिल चुके है ।लेकिन माल तैयार करने के बाद जब तक उसे बचोगे नहीं तब तक आपको मुनाफा कैसे होगा । सबसे पहले तो ये समझने की बात है कि इस बिजनेस में मार्जिन कितना है ।
पेपर मटेरियल, बिजली बिल और मार्केटिंग का खर्चा काटने के बाद इस बिजनेस में 20% से 30% तक का लाभ होता है । रोजाना अगर दस हजार या बीस हजार का माल बेचने के बाद दो हजार से लेकर पांच हजार तक का लाभ होता है।
अगर महीने की कमाई का जोड़ करे तो साठ हजार से लेकर डेढ़ लाख तक हर महीने कमाया जा सकता है । पेपर प्लेट आप किसी भी परचून की दुकान, ढाबे, होटल या पार्टी हॉल में बेच सकते हैं ।