दोस्तो अगर आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का पैन कार्ड गुम हो गया है तो बिल्कुल टेंशन नहीं लेना है अब आप अपना या अपने किसी भी जानकार का पैन कार्ड एक क्लिक में रीप्रिंट करवा सकते हैं ।
इसी काम के लिए आप अगर CSC सेंटर जाते हैं तो पैन कार्ड को रीप्रिंट करवाने के लिए आपसे 300 या 400 रुपए मांग लिए जाएंगे । और इस काम के लिए आपको अपना काम छोड़कर CSC सेंटर भी जाना पड़ेगा । लेकिन पैन कार्ड को आप बिल्कुल फ्री में रीप्रिंट करवा सकते हैं वो भी घर बैठे अपने मोबाइल से ही । लेकिन आपको मेरी बताई गाई कुछ स्टेप को ध्यान से फॉलो करना है और अपना पैन कार्ड रीप्रिंट की रिक्वेस्ट करते वक्त कुछ सावधानी जरूर बरतनी हैं ताकि बिना कोई गलती किए आपका पैन कार्ड सही से प्रिंट हो जाए और फिजिकल कॉपी आपको मिल जाए ।
Table of Contents
Pan Card ऑनलाइन रीप्रिंट एप्लीकेशन कैसे भरें
दोस्तो PAN CARD दो websites से बनाया जाता है । जिनका नाम UTI और NSDL है । अब पैन कार्ड रीप्रिंट अप्लाई करने से पहले ये जानना जरूरी है कि आपका पैन कार्ड किस वेबसाइट से बना है ।
सबसे पहले आप गूगल में “Pan Card Reprint” लिखकर सर्च करें
उसके बाद सर्च रिजल्ट में दोनों वेबसाइट के रिजल्ट आ जाएंगे।
UTI से पैन कार्ड कैसे रीप्रिंट करवाएं
सबसे www.pan.utitsl.com की वेबसाइट का लिंक सर्च में नजर आएगा, इस लिंक पर क्लिक करें ।
या सीधा ब्राउजर में “www.pan.utitsl.com” को डालकर वेबसाइट को ओपन करें ।
अगले पेज पर Reprint Pancard के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
ये लिंक खुलने के बाद अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करें, अपना डेट ऑफ बर्थ इंटर करें और captcha code इंटर करें । नीचे submit का बटन दिया गया है उस पर क्लिक करें ।
अगले पेज पर फिर से captcha code भरें, terms and conditions के box पर टिक करें।
sms mobile के ऑप्शन पर टिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा , ओटीपी वेबसाइट पर एंटर करें ।
अगले पेज पर पेमेंट का ऑप्शन खुल जाएगा । केवल 50 रुपए आपको फीस के रूप में भरने है जो कि आप ऑनलाइन, UPI, Debit card या क्रेडिट कार्ड से भर सकते हैं।
फीस भरने के बाद एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट कर देना है एक रिसिप्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगी और आपके पैन कार्ड को रीप्रिंट की एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी ।
15 वर्किंग दिनों में आपका पैन कार्ड रीप्रिंट होकर आपके घर आ जाएगा ।
NSDL से पैन कार्ड कैसे रीप्रिंट करवाएं
अगर आपका पैन कार्ड NSDL कंपनी से बना है तो रीप्रिंट की रिक्वेस्ट आपको NSDL पर देनी होगी
इसके लिए गूगल में “Pan Card reprint from NSDL” लिखकर सर्च करें ।
नीचे सर्च में आपके सामने ” onlineservices.proteantech.in” की वेबसाइट आ जाएगी या आप डायरेक्ट https://onlineservices.proteantech.in/paam/ReprintEPan.html link पर क्लिक करके भी सीधा एप्लीकेशन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे
इस पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें ।
नीचे एक फॉर्म दिया गया है उस फॉर्म में अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड डालें ।
नीचे अपनी डेट ऑफ बर्थ डालें और captcha code enter करें। नीचे टर्म एंड कंडीशन के बॉक्स पर टिक करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा, ओटीपी वेबसाइट पर डालकर सबमिट करें। इसके बाद आपको ऑनलाइन 50 रुपए की फीस भरनी है जिसे आप नेट बैंकिंग से, UPI से, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भर सकते हैं ।
aएप्लीकेशन सबमिट होने के 15 दिन बाद आपका फिजिकल पन कार्ड आपके घर आप जाएगा।
लेकिन अपने पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी आप तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ।
अगर आपका पैन कार्ड गुम हो गया है और आको अपने पैन कार्ड का नंबर भी याद नहीं है तो आप अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से भी डाउनलोड कर सकते हैं और रीप्रिंट करवा सकते हैं ।
इसके लिए आपको ऊपर दी गई वो ही स्टेप दोहरानी है जो पैन कार्ड नंबर से रीप्रिंट पैन कार्ड की एप्लीकेशन भरी थी । यहां पर आपको पैन कार्ड नंबर की जगह अपना पैन कार्ड से लिंक्ड आधार कार्ड नंबर भरना है । आधार कार्ड नंबर से ही आपका पैन कार्ड नंबर सर्च हो जाएगा और इसके बाद 50 रुपए की फीस भरके आप इसे रीप्रिंट करवा सकते हैं