Skip to content
  • Home
  • e Mudra Loan
  • Home Loan
e Mudra Loan
  • Home
  • e Mudra Loan
  • Home Loan

PNB Zero Balance Account की पूरी जानकारी | ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

PNB Zero Balance Account आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से खुलवा सकते हैं। अगर आप यह जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो निचे दिया गया प्रोसेस पूरा फॉलो करें और अकाउंट खुलवाने से पहले इस अकाउंट के फीचर्स एवं टर्म्स एंड कंडीशन को जरूर पढ़ लेना। क्योंकि सभी डिटेल्स पढ़ने के बाद ही आप यह फैसला ले पाएंगे की क्या यह अकाउंट आपके मतलब का है या नहीं।

PNB Zero Balance Account


दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक भारत का एक जाना माना नेशनल बैंक है जिसके लाखो कस्टमर हैं। इस बैंक से कोई भी कस्टमर आँख मुंद कर जुड़ सकता है क्योंकि यह एक भरोसेमन्द बैंक है जो कभी अपने कस्टमर्स के साथ चीटिंग नहीं करता।

Table of Contents

  • PNB Zero Balance Account फीचर्स हिंदी में।
    •  Punjab National Bank Zero Balance Account एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया
    • PNB Zero Balance Account मिनिमम बैलेंस
    • PNB Zero Balance Account KYC डाक्यूमेंट्स
    • Punjab National Bank Zero Balance Account चेक बुक
    • Punjab National Bank Zero Balance Account फीस एवं चार्जेज
    • PNB Zero Balance Account डेबिट कार्ड फैसिलिटी।
    • Punjab National Bank Zero Balance Account बायोमैट्रिक
    • Punjab National Bank Zero Balance Account टर्म्स एंड कंडीशंस
  • PNB 0 Balance Account Opening Online प्रोसेस हिंदी में
    • PNB Zero Balance Account Opening Online Form
  • Conclusion

PNB Zero Balance Account फीचर्स हिंदी में।

दोस्तों कोई भी बैंक अकाउंट खुलवाने से पहले उसके फीचर्स जरूर जान लेने चाहिए क्योंकि फीचर्स एवं शर्ते जान लेने के बाद ही आप तय कर पाओगे की क्या ये अकाउंट आपके मतलब का है या नहीं। punjab national bank zero balance account के फीचर्स इस प्रकार से हैं।

 Punjab National Bank Zero Balance Account एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया

यह अकाउंट केवल भारत का नागरिक ही  खुलवा सकता है।

PNB जीरो बैलेंस अकाउंट इंडिविजुअल , जॉइंट या माइनर जो की 10 वर्ष से ऊपर के बच्चो के लिए खुलवाया जा सकता है।

कोई भी अनपढ़ या पड़ा लिखा इस अकाउंट को खुलवा सकता है।

यह अकाउंट खुलवाने के लिए व्यक्ति के पास कोई अन्य बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट नहीं होना चाहिए।

पंजाब नेशनल बैंक में भी कोई अन्य अकाउंट नहीं होना चाहिए अगर पहले से कोई अकाउंट है तो उसे बंध करवाना पड़ेगा।

PNB Zero Balance Account मिनिमम बैलेंस

इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं पड़ती।

मिनिमम बैलेंस न मेन्टेन करने पर भी इस अकाउंट से कोई चार्जेज नहीं कटता।

PNB Zero Balance Account KYC डाक्यूमेंट्स

इस अकाउंट में भी RBI अनुसार ही KYC और AML एंटी मनी लांड्री को फॉलो किया जाता है। 

KYC में कस्टमर अपना फोटोग्राफ , एड्रेस प्रूफ , पैन कार्ड या आधार कार्ड जमा करा सकता है।

अगर अकाउंट खोलते वक्त KYC डाक्यूमेंट्स नहीं हैं तो अकाउंट खोलने के एक साल तक भी अपने KYC डाक्यूमेंट्स जमा करा सकता है।

Punjab National Bank Zero Balance Account चेक बुक

पंजाब नेशनल जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाते वक्त 10 पेज की चेक बुक इशू की जाती है। 

ये चेक बुक एक साल तक फ्री होती है , इससे अधिक चेक बुक इशू करवाने पर चार्जेज लगाए जाते हैं।

Punjab National Bank Zero Balance Account फीस एवं चार्जेज

इस जीरो बैलेंस अकाउंट में कैश या चेक जमा कराने की कोई लिमिट नहीं है।  यह कैश डायरेक्ट बैंक ब्रांच में , एटीएम में या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम द्वारा जमा कराया जा सकता है।

महीने में अपने एटीएम कार्ड से 6 बार PNB के एटीएम मशीन से या ने बैंक की एटीएम मशीन से फ्री में कैश निकाल सकते हैं जबकि अन्य कई बैंको में जीरो बैलेंस अकाउंट के डेबिट कार्ड पर यह 4 बार कैश निकलने की लिमिट होती है।

PNB Zero Balance Account डेबिट कार्ड फैसिलिटी।

इस अकाउंट के साथ एक एटीएम कार्ड इशू किया जाता है जो फ्री होता है।  बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट के खाता धारक भी किसी अन्य सेविंग अकाउंट के खाताधारक के समकक्ष किसी भी एटीएम मशीन से कैश निकाल सकता है। लेकिन सालाना मेंटेनेंस चार्जेज इस एटीएम कार्ड पर लगाए जाते हैं।

Punjab National Bank Zero Balance Account बायोमैट्रिक

दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक ने अपने मिनी बैंक ग्रामीण इलाको में भी खोल रखे हैं।  गांव या दूर दराज के लोग जो शहर में नहीं जा सकते वो इन छोटे बैंक पॉइंटो से कैश निकलवा सकते हैं।  यह कॅश बायोमैट्रिक मशीन के द्वारा निकाला जाता है। 

बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट यानी Zero Balance अकाउंट खुलवाते वक्त गाँव के लोग अपना बायोमैट्रिक रजिस्टर करवा सकते हैं ताकि वो कभी भी कियोस्क सेंटर से अपने आधार कार्ड और अंगूठे के आधार पर कैश निकलवा सकते हैं।

Punjab National Bank Zero Balance Account टर्म्स एंड कंडीशंस

एक बार बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवाने के बाद खाताधारक उसी बैंक में कोई अन्य अकाउंट नहीं खुलवा सकता। अगर पहले से कोई अन्य अकाउंट PNB में चल रहा है तो वह 30 दिनों के अंदर बंध करवाना पड़ेगा।

जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ भी एटीएम , चेक बुक और पासबुक मिलती है।  इस अकाउंट के साथ नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

इस अकाउंट में कोई बैलेंस न मेन्टेन करने पर कोई चार्जेज नहीं लगाया जा सकता।

PNB 0 Balance Account Opening Online प्रोसेस हिंदी में

दोस्तों आप अब पंजाब नेशनल बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं।  जिसका प्रोसेस बड़ा आसान है।  निचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करके अपना zero balance account pnb खुलवा सकते हैं।  प्रोसेस इस प्रकार से है

PNB Online Zero Balance Account Opening के लिए आपके पास इंटरनेट एक्सेस होना चाहिए।

मोबाइल होना चाहिए क्योंकि यह पोर्टल आपके मोबाइल पर  OTP भेजेगा।

एक वैलिड ईमेल आई डी होनी चाहिए।

आपके मोबाइल से लिंक्ड आधार कार्ड होना चाहिए।

एक पैन कार्ड होना चाहिए।

एक सफेद कागच और नीला या काल पेन होना चाहिए।

PNB Zero Balance Account Opening Online Form

pnb zero balance account opening online के लिए लिए  सबसे पहले PNB बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

pnb online zero balance account opening प्रोसेस मोबाइल में और कंप्यूटर में दोनों में एक जैस ही है।

सबसे पहले वेबसाइट खोलने के बाद दाई तरह से Online Services पर क्लिक करें। 

https://www.pnbindia.in/Home.aspx

बाई तरफ कुछ ऑप्शन खुलेंगे , इनमे से Account Opening with Video KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर Apply for Saving Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

punjab national bank zero balance account

अगली स्टेप में Unnati Saving Account  के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और निचे Get Started के बटन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर कंसेंट फॉर्म खुल जायेगा इसे एक्सेप्ट करें और Proceed के बटन पर क्लिक करें।

pnb zero balance account opening online

अपना मोबाइल नंबर एंटर करें , ईमेल एड्रेस एंटर करें , टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें और निचे Proceed पर क्लिक करें।

zero balance savings account of pnb

आपके आधार कार्ड ले लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा।

OTP स्क्रीन पर डालें और इसे वेरीफाई करें।

अगले पेज पर अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर एंटर करें और दो टर्म एंड कंडीशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और Proceed पर क्लिक करें।

आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल पर एक और OTP भेजा जायेगा।

OTP स्क्रीन पर डालें और इसे वेरीफाई करें।

यह पोर्टल आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड से आपकी सभी डिटेल्स उठा लेगा।

आपकी डिटेल वाले पेज पर पहले अपना टाइटल सेलेक्ट करें , निचे अपने एड्रेस के लिए Yes पर क्लिक करें और निचे Proceed पर क्लिक करें।

punjab national bank open account zero balance

अगले पेज पर अपनी पर्सनल डिटेल जरूर भरें जैसे माता का नाम , पिता का नाम , धर्म , कास्ट केटेगरी , जन्म स्थान , एजुकेशन  और अपने व्यवसाय से सम्बंधित डिटेल्स जैसे व्यवसाय का नाम , व्यवसाय की केटेगरी , सालाना आय इत्यादि।

निचे नॉमिनी की डिटेल सालें और Proceed पर क्लिक करें।  

PNB Zero Balance Account

अगले पेज पर अपनी ब्रांच सेलेक्ट करें और अपने अकाउंट के साथ जो जो सर्विस चाहिए उसे सेलेक्ट करें जैसे मोबाइल बैंकिंग , इंटरनेट बैंकिंग , पासबुक , चैकबुक और ई स्टेटमेंट फैसिलिटी।

अगले पेज पर आपके पास दो ऑप्शन उपलब्ध होंगे।

क्या आप अपना अकाउंट आधार कार्ड के आधार पर खुलवाना चाहते है।

या वीडियो KYC करवाके खुलवाना चाहते है।

अगर वीडियो KYC को सेलेक्ट करते हैं तो आपकी वीडियो KYC होने के बाद ही आपका अकाउंट ओपन होगा।

और अगर आधार कार्ड को चुनते हैं तो आपका अकाउंट जेनरेट हो जायेगा लेकिन आपको बाद में अपनी KYC करवानी पड़ेगी , चाहे बाद में आप KYC में विजिट करके करवाएं या वीडियो KYC के जरिये करवाएं।

PNB Zero Balance Account

पहले ऑप्शन पर क्लिक करें और Proceed पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपका pnb zero balance account नंबर जेनरेट हो जायेगा और आपकी कस्टमर आई डी भी जेनरेट हो जाएगी।

लेकिन अगले एक साल तक अपनी KYC जरूर करवा लें नहीं तो आपका अकाउंट बंद हो जायेगा।

दोस्तों ऊपर दिए गए प्रोसेस को ध्यान से फॉलो करके ही अपना pnb online zero balance account opening का फॉर्म भरें।अगर फॉर्म भरते वक्त कोई गलती होती है तो यह पोर्टल आपको फॉर्म अप्लाई नहीं करने देगा।

Conclusion

PNB समय समय पर अपने अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस बदलता रहता है इसलिए लेटेस्ट अपडेट जरूर देखें।  जीरो बैलेंस अकाउंट अब आप किसी भी नेशनल , क्षेत्रीय बैंक में खुलवा सकते हैं यह भारत सरकार की मुहीम है।  इस बैंक के आलावा भी आप SBI Zero Balance Account, Bank of Baroda Zero Balance Account, HDFC Zero Balance Account या Axis Zero Balance Account भी खुलवा सकते हैं।  इसके आलावा अगर आप छोटे व्यवसाई हैं तो PM e Mudra Loan, SBI e Mudra Loan या PNB e Mudra Loan के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।    

  • Axis Bank vs SBI Home Loan – Offers by Both Banks
  • Home Loan ICICI vs SBI – Best Offers Available
  • HDFC Home Loan vs SBI Home Loan- Best Interest Rates
  • ICICI Bank vs. HDFC Bank: Which is Better for a Savings Account?
  • How Long It Take to Improve Cibil Score After a Loan Account Default

  

Related

Spread the love
Categories Zero Balance Account Tags pnb 0 balance account opening online, pnb online bank account opening with zero balance, pnb online zero balance account opening, pnb zero balance account limit, pnb zero balance account online, pnb zero balance account opening online, pnb zero balance account opening online form, punjab national bank open account zero balance, punjab national bank zero account, punjab national bank zero balance account, punjab national zero balance account, zero balance account opening online pnb, zero balance account pnb, zero balance savings account of pnb
Post navigation
Vidyalakshmi Portal Registration | Login | Education Loan Apply Process
Dhani app Review 2022 | How to Apply for Dhani Personal Loan

8 thoughts on “PNB Zero Balance Account की पूरी जानकारी | ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई”

  1. Pingback: ICICI Zero Balance Account Opening Online हिंदी में | इस अकाउंट के फीटर्स | टर्म्स एवं कंडीशंस | लिमिटेशंस 2022 - e Mudra Loan
  2. Pingback: Kotak Zero Balance Account Open Online | ऐसे खोले कोटक जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन - e Mudra Loan
  3. Pingback: Bank of Baroda Zero Balance Digital Account 2022 - e Mudra Loan
  4. Pingback: PNB Net Banking Registration Process 2022 | Activate Net Banking - e Mudra Loan
  5. Pingback: HDFC Netbanking Activation Process 2022 in Hindi | पहली बार HDFC नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें ? - e Mudra Loan
  6. Pingback: Yes Bank Zero Balance Account Online kaise khulwaye 2022
  7. Pingback: Home Loan Interest Rate All Bank | Detailed Review in Hindi 2022 - e Mudra Loan
  8. Pingback: Exploring the Differences between SBI and PNB Banks - e Mudra Loan

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • Axis Bank vs SBI Home Loan – Offers by Both Banks
    Buying a home is a […]
  • Home Loan ICICI vs SBI – Best Offers Available
    Buying a home is a […]
  • HDFC Home Loan vs SBI Home Loan- Best Interest Rates
    Buying a home is a […]
  • ICICI Bank vs. HDFC Bank: Which is Better for a Savings Account?
    When choosing a […]
  • How Long It Take to Improve Cibil Score After a Loan Account Default
    Cibil score is […]
  • InCred Personal Loan-A Complete Guide to Easy Financing
    If you need quick […]
  • KMDC Loan Process and Eligibility Criteria in Karnataka
    There are many […]
  • Nira Loan App Real or Fake
    NIRA finance has […]
  • Is InstantMudra Fake or Real
    Friends, if you […]
  • Exploring the Differences between SBI and PNB Banks
    When it comes to […]
  • About
  • Contact
  • Disclaimers
  • Privacy Policy
Copyright©2025:emudraloan.in