मुद्रा लोन लेकर किया जाने वाला एक और काम । मात्र डेढ़ लाख का मुद्रा लोन लो और शुरू कर डालो मसाले पीसने का बिजनेस ।
भारत जैसे देश में लाखों टन मसालों की खपत होती है । घर की किचन से लेकर , ढाबे की किचन और फाइव स्टार होटल की किचन तक इन मसालों का बोलबाला है ।
शायद कोई ही खाना होता है जिसमें कोई न कोई मसाला नहीं पड़ता होगा । छोटा सा उद्योग मात्र डेढ़ लाख से शुरू करो और 40% तक प्रॉफिट कमाओ ।
अब सरकार इससे ज्यादा क्या मदद करेगी । अगर आपको बेरोजगारी को हराना है तो कुछ न कुछ हिम्मत तो जरूर दिखानी पड़ेगी । ये बिजनेस क्या है, इसे कौन कौन कर सकता है, इसे शुरू करने के लिए कितनी जगह की जरूरत होगी और इसके लिए कितनी इनवेसटमेंट चाहिए और मार्केटिंग कैसे करनी है, ये सभी जानकारिया मैं इस लेख में देने वाला हूं ।
Table of Contents
मुद्रा लोन लो और आज ही शुरू करें मसाला पीसने का बिजनेस
अब आप की जिज्ञासा बढ़ती जा रही होगी की ये काम क्या है और हम इसे कैसे कर सकते हैं । ये बड़ा ही आसान काम है जिसे महिलाएं भी कर सकती हैं ।
मसाले का काम ऐसा काम है जिसको आप कहीं भी बेच सकते हैं । इसके लिए आपको बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है । मसाला आपके गांव, कस्बों और शहर में ही बेचा जा सकता है । यह आप अपनी किसी नजदीकी परचून की दुकान पर भी बेच सकते हैं ।
ये खेल केवल मानसिकता का खेल है, अगर आपने कुछ करने की ठान ली है तो आपका साथ भगवान भी देने वाला है । कभी भी कोई भी काम भगवान की मर्जी से होता है और भगवान की मर्जी होगी तभी आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं । ये सृष्टि आपको संकेत दे रही है कि आप कोई न कोई बिजनेस जरूर शुरू करें ।
आप खुद अपने बॉस होंगे अपना काम करने का समय होगा । ये पोस्ट उन लोगों के लिए भी है जो आठ से दस घंटे की जॉब करते हैं और फिर भी अपने सपने पूरे नहीं कर पाते । ऐसे लोग भी अपनी जॉब के साथ साथ ये मसाले पीसने के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ।
मसाला पीसने का बिजनेस क्या है?
मसालों के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं जैसे कि साबूत लाल मिर्ची, धनिया के बीज, लौंग, इलाइची, बड़ी इलाइची, दाल चीनी, हल्दी, मेथी, शोप, और काली मिर्च।
ऐसे बहुत सारे खड़े मसाले होते है जो सब्जी या खाने में इस्तेमाल करने के लिए पीसकर बारीक किए जाते है और फिर छानने के बाद इन्हें इस्तेमाल किया जाता है ।
ये सभी मसाले वेज और नॉन वेज दोनों तरह के फूड में इस्तेमाल होते हैं । ये साबूत मसाले आप अपने आस पास किसी होलसेलर की दुकान से या किसी किसान से डायरेक्ट अधिक मात्रा में खरीद सकते हैं जिससे ये आपको कम रेट पर उपलब्ध हो जाएंगे ।
इस खड़े मसालों को पहले सुखाया जाता है फिर कूटा जाता है और फिर छलनी से छाना जात है लेकिन घबराइए मत ये सभी काम मसाला सुखाने से लेकर मसाला पैकिंग तक का काम ये मशीन ऑटोमैटिक करने वाली है । आपको मजदूरों को भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है ।
मसाला पीसने का प्रोसेसिंग प्रोसेस
दोस्तो ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आधा काम तो आपको समझ में ही आ गया होगा कि ये काम कैसा होने वाला है । सबसे पहले आपको साबूत मसाले खरीदने हैं जिन्हें आप किसी किसान से या अपने नजदीकी होलसेलर से भी खरीद सकते हैं ।
अगर आप डायरेक्ट किसान से ये मसाले खरीदते हो तो आपको ये कच्चा माल सस्ता पड़ेगा और आपको ममुनफा अधिक होगा
फिर भी अगर आप किसी होलसेलर से भी खरीदने वाले है तो भी आपको 40% मार्जिन मिलने वाला है। जैसे ही आप साबूत मसाले अपनी फैक्ट्री में लाओगे तो उसके बाद उन्हें बॉयलर मशीन में डालकर सूखाना पड़ेगा ।
यहां दो अलग अलग बॉयलर मशीन हैं एक में तो सीधी मसाले से भरी हुई प्लेट ही डाली जाती है और कुछ देर बाद ये मसाले को सुखा देती है और कड़क बना देती है । मसाले सुखाने के बाद उन्हें क्रेशर में डाला जाता है ।
क्रेशर उन्हें बारीक पीस देता है । लेकिन इसके बाद भी इन पाउडर मसालों को छानना पड़ता है जिसके लिए भी एक मशीन होती है जिसमें इन पाउडर मसालों को छाना जाता है । और बचे हुए दरदरे मसाले को दोबारा क्रशिंग मशीन से पीसा जाता है।
ये एक आसान सा और कम समय लेने वाला प्रोसेस है । और ये एक ऐसा माल होता है जो खराब नहीं होता । अगर आपकी तुरंत सेल नहीं होती तो आप कुछ समय लेकर भी इस माल को बेच सकते हैं ।
मसाला बिज़नस शुरू करने के लिए पैसा कहां से आएगा
काम तो सभी अच्छे होते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या इन्वेस्टमेंट की होती है । एक तो व्यक्ति पहले से बेरोजगार होता है और ऊपर से बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा कहां से लाए, आपके भी दिमाग में ये ही सवाल होंगे । लेकिन आपके इन सवालों का जवाब मेरे पास है ।
अब आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो सरकार आपकी भरपूर मदद करने के लिए तैयार है । भारत सरकार मेक इन इंडिया और स्वरोजगार पर पुरजोर फोकस लगा रही है। आप भी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
मुद्रा लोन तीन भागो में बांटे गए हैं पहला शिशु लोन होता है जो केवल 50 हजार रुपए तक ही दिया जाता है, दूसरा किशोर के नाम से जाना जाता है जिसमें 50 हजार से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है । और 5 लाख से दस लाख तक के लोन को तरुण की कैटेगरी में रखा गया है ।
इसके अलावा भी जिन लोगों ने पहले से अपना बिजनेस सेटअप किया हुआ है और वो अपने बिजनेस को और अधिक बढ़ाना चाहते है उन्हें तरुण प्लस के तहत 10 लाख से 20 लाख तक का मुद्रा लोन दिया जाता है । इसलिए सरकार द्वारा चलाई गई मुद्रा स्कीम का भरपूर उपयोग उठाना चाहिए और अपना बिजनेस सेटअप करना चाहिए ।
मसाला बिज़नेस के लिए मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करें
कुछ लोग तो पहले ही डरे हुई होते हैं कि पता नहीं बैंक उन्हें लोन देगा या नहीं । ये समस्या केवल एक व्यक्ति की ही नहीं होती है बल्कि अधिकतर लोग इसी डर से अपना बिजनेस ही स्टार नहीं कर पाते । लेकिन अगर आप जरा से भी पड़े लिखे हैं तो आज पूरी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है ।
अब आपको डायरेक्ट बैंक जाने की जरूरत नहीं है बल्कि बैंक की वेबसाइट पर ही पूरी जानकारी दी गई है । SBI BANK भी ऑनलाइन मुद्रा लोन अप्लाई करने की सुविधा देता है। इसके अलावा सरकारी बैंक जैसे केनरा बैंक ऑनलाइन मुद्रा लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई गए पोर्टल पर भी मुद्रा लोन अप्लाई करने की सुविधा दी गई है।
आप मुद्रा लोन पोर्टल पर ऑनलाइन लोन अप्लाई करते हैं तो आपको अपना नजदीकी बैंक सलेक्ट करना होता है । इसके बाद बैंक से आपको काल आएगी और ऐसे जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे। जब आप जरूरी दस्तावेज बैंक को उपलब्ध करवा दोगे तो बैंक आपका लोन सेक्शन कर देगा । और भी कई सरकारी बैंक मुद्रा लोन की सुविधा देते हैं जैसे बैंक ऑफ बडौदा मुद्रा लोन की भी आप जानकारी ले सकते हैं ।
बिजनेस शुरू करने के लिए करना क्या है
अभी तक तो आप बिजनेस की जानकारी ही ले रहे थे लेकिन अब जान लो कि आपको।करना क्या है। सबसे पहले आप जगह देखो जो कि 10x 10 या 10x 12 का कमरा हो । इसके बाद ऊपर दिए गए वीडियो में मशीन बेचने वाले के मोबाइल नंबर है उनसे मशीन की जानकारी लो।
मशीन की कीमत के बारे में जानकारी लो। उसके बाद मशीन की कोटेशन मँगवाओ। आपने बिजनेस की पलानिंग, खर्चा, प्रोडक्शन, और मुनाफा अपने बैंक मैनेजर के साथ डिसकस करो। या ऑनलाइन पोर्टल पर कोटेशन आपलोड करो और अपने बिजनेस ककी डिटेल भी भरो। अपना लोन सेक्शन करवाओ
कुछ दिन खुद या अपने परिवार के साथ मिलकर मेहनत करो और अपना बिजनेस खड़ा कर डालो। इसके बाद बिजनेस बढ़ाओ और कुछ नौकर भी रख लो और आप खुद मार्केटिंग एवं प्रोडक्ट सेल्स पर ध्यान दो । और ऐसी जगह ढूंढो जहां से कच्चा मांल सस्ते रेट्स पर मिलता है
किसानों से डायरेक्ट कनेक्शन बनाओ। जब फसल आती है तब कच्चा माल सस्ता मिलता है उस वक्त माल खरीद डालो
ये ही बिजनेस सक्सेस मंत्र है । ऐसे ही आप एक सक्सेसफुल बिजनेस बन पाओगे । अगर आपका इंटरेस्ट मसाला बिज़नस में नहीं है तो हमने कई अन्य बिजनेस के बारे में भी लिखा है जैसे ये 5 बिजनेस जो घर से शुरू किए जा सकते हैं या एक बिजनेस जिसमें सोयाबीन से सोया प्रोडक्ट बनाकर बेचा जाता है उसे भी पढ़ सकते हैं
अगर इन सभी बिजनेसेज में भी आपका इंटरेस्ट नहीं है तो कमेंट बॉक्स में।लिखो कि आपको रुचि किस बिजनेस में है, हम इस बिजनेस की डिटेल आपको देंगे