Take Mudra Loan and Start a Soya Product Plant/ Earn Unlimited

मुद्रा लोन लो और सोया प्रोडक्ट प्लांट लगाओ कमाई बम बम।

दोस्तो स्वरोजगार की इसी श्रृंखला में आज आपको एक और साधारण सा बिजनेस बताने वाला हूं । इस बिजनेस में जो प्रोडक्ट बनने वाला है उसकी चारो तरफ खूब डिमांड है।

आज हम जिस प्रोडक्ट की बात करने वाले हैं उसका नाम है सोया पनीर, सोया दूध और सोया दही ।

जी हां दोस्तो आजकल बाजार में इन सभी प्रोडक्ट्स की भरमार है । आप चाहे किसी होटल में मटर पनीर खा रहे हैं या किसी ठेले पर चीज चिल्ली खा रहे हैं सभी जगह सोया पनीर का बोलबाला है ।

जिस पनीर को आप असली पनीर समझ कर खाते है वो ज्यादातर सोया पनीर ही होता है। सोयाबीन से ये लगभग 15 प्रोडक्ट बनाए जाते हैं । इस काम का भविष्य उज्ज्वल है ।

मात्र 3 लाख का मुद्रा लोन लो और खड़ा कर डालो ये बिजनेस और बन जाओ बिजनेसमैन ।

शायद अभी तक आप इसी असमंजस में पड़े होगे कि सोयाबीन से इतने सारे प्रोडक्ट कैसे बन सकते हैं तो अपनी धड़कने थाम के इस लेख को अंत तक पढ़ते रहो , आपको ये सारी कहानी समझ में आ जाएगी कि ये प्रोडक्ट कैसे बनते हैं, इनके लिए कौन सी मशीन चाहिए, इस काम को शुरू करने केलिए कितनी जगह चाहिए और कितनी इन्वेस्टमेंट चहिए। अंत में मैं ये भी बताने वाला हूं कि इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा कहां से आएगा ।

सोया प्रोडक्ट्स  का बिजनेस शुरू कैसे करें

दोस्तो कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले प्रत्येक बिजनेसमैन के दिमाग में ये दो तीन प्रश्न अवश्य होते हैं।

सबसे पहला प्रश्न यही होता है कि मैं जो बिजनेस शुरू करूंगा उसका स्कोप क्या होगा , यानी उस प्रोडक्ट की  भविष्य में डिमांड होगी या नहीं, उस प्रोडक्ट को बेचने के लिए कस्टमर होंगे या नहीं, ये प्रोडक्ट मुनाफा देने वाला होगा या नहीं।

दूसरा मैं जो बिजनेस शुरू करने वाला हूं उसके लिए फंड्स कहां से आएंगे ।

तीसरा मैं जो बिजनेस शुरू करने वाला हु उसके लिए कच्चा माल और मशीनरी कहां से खरीदूंगा । लेकिन बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आपके इन सभी सवालों के जवाब मैं इसी लेख मैं देने वाला हूं और एक वीडियो भी दिखाने वाला हूं जिसमें ये प्रोडक्ट तैयार करते हुए दिखाया गया है ।

सोया प्रोडक्ट्स को कैसे और कहां बेचा जाएगा

दोस्तो अगर आपकी जगह मैं भी इस बिजनेस को शुरू करने वाला होता तो सबसे पहले मेरे भी दिमाग में ये ही सवाल आता की इस प्रोडक्ट को कहां बेचा जाएगा ।

इसका जवाब बिल्कुल आसान है , इसे बेचने के लिए आपको सैकड़ों किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा । ये प्रोडक्ट आपके मोहल्ले , आपके शहर, आपके डिस्ट्रिक्ट या आपके राज्य में ही बिकने वाला है और इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है ।

आप भी शायद आपके गली नुक्कड़ में फास्ट फूड की दुकान पर कुछ पनीर की आइटम खाते होंगे या अपनी किसी नजदीकी ढाबे या रेस्तरां में पनीर की सब्जी या पनीर बटर मसाला या कड़ाई पनीर खाते होंगे या चीज चिल्ली खाते होंगे।

आप क्या समझते हैं कि वो सभी आइटम्स असली गाय या भैंस के दूध से बने हुए पनीर से बनी हुई है, जी नहीं इनमे से लगभग 80% माल सोया दूध से ही बना होता है ।

लेकिन ये सेहत के लिए नुकसान दायक भी नहीं होता क्योंकि सोयाबीन में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है । आने वाले समय में  लोगों ने ओरिजिनल पनीर की जगह सोया पनीर को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है ।

बिजनेस शुरू करने के लिए अब मुद्रा लोन लेना हुआ आसान

कुछ लोगों के दिमाग ये भी होगा कि मुद्रा लोन तो मिलता ही नहीं। लेकिन ये बात पहले सच होती थी। बैंक वाले इतने चक्कर कटवा देते थे कि व्यक्ति का बिजनेस करने का विचार ही बदल जाता था ।

लेकिन अब सरकार द्वारा बैंकों पर प्रेशर दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा मुद्रा लोन देकर लोगों को रोजगार दिया जाए । अब मुद्रा लोन अप्लाई करने के लिए बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है बल्कि इसे ऑनलाइन भी अप्लाई किया  जा सकता  है ।

ये लोन आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, केनरा बैंक के वेबसाइट पर भी ऑनलाइन मुद्रा लोन अप्लाई कर सकते हैं और बैंक ऑफ बडौदा की वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं ।

कोई भी काम करने में थोड़ी सी मेहनत  और थोड़ी सी माथा पर्ची तो करनी पड़ती है ।

सोया प्रोडक्ट मशीन कैसे ऑपरेट होगी

अब आपके दिमाग में ये सवाल भी आ रहा होगा कि ये मशीन अगर मैं खरीद भी लू तो इसे ऑपरेट कैसे करूंगा ।

घबराइए नहीं , जहां से आप मशीन लोगे वो आपकी ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लास भी लेंगे जिसमें आपको सिखाया जाएगा कि इसके लिए रॉ मटेरियल कहां से खरीदा जाएगा , मशीन कैसे ऑपरेट की जाएगी या तैयार माल कहां बेचा जाएगा या इसकी मार्केटिंग कैसे की जाएगी ।

दोस्तो ये एक ऐसा माल है जिसकी खपत रोजाना होती है । हमारे देश में लाखों क्विंटल सोया प्रोडक्ट की खपत होती है । प्रत्येक राशन की दुकान, बर्गर चाउमीन की दुकान, रेस्तरां, होटल या ढाबों या मैरेज फंक्शन और पार्टियों में सोया प्रोडक्ट की बहुत खपत होती है ।

अगर आप सोया प्रोडक्ट बनाने का प्रोजेक्ट लगाते हो तो आपको 50% तक का मुनाफा होगा ।

सरकार से लोन लो और शुरू कर डालो अपना बिजनेस

थोड़ा हौसला दिखाओ और अपने सपने पूरे कर डालो । डरो मत, इस दुनिया में लगभग सभी बिजनेस कर्ज लेकर ही शुरू होते हैं या और कर्ज लेकर बिजनेस को आगे बढ़ाया जाता है ।

सिंपल कैलकुलेशन है कि थोड़ा सा ब्याज देकर 50% मार्जिन वाले प्रोडक्ट बेचो और बन जाओ अमीर । या फिर अगर रिस्क नहीं ले सकते हैं तो जूझते रहो बेरोजगारी से और इंतजार में रहो कि आपके सपने कब पूरे होंगे ।

मैं अपने इस ब्लॉग में पहले भी कई बिजनेस के लिए सजेशन दे चुका हूं कि मुद्रा लोन लेकर ये छोटे काम कैसे शुरू किए जा सकते हैं जैसे  मुद्रा लोन लेकर शुरू किया लहसुन छिलने का बिजनेस और कमा रहे हैं डेढ़ लाख से दो लाख रुपए महीना

इसके अलावा मैने बताया है कि 5 ऐसे बिजनेस कि सक्सेस स्टोरी जिन्होंने मुद्रा लोन लिया और खड़ा कर दिया खुद का बिजनेस ।

आपको भी एक।बार साहस दिखाना पड़ेगा और खड़ा करना पड़ेगा अपना खुद का बिजनेस। सोचो एक दिन आप भी अपनी खुद के बिजनेस के मालिक होगे , आपकी अपनी गाड़ी होगी, अपना घर होगा, अपनी फैक्ट्री होगी और कुछ लोगों को आप रोजगार दोगे ।

बस एक छोटा सा साहस आपकी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है ।

सोयाबीन से दूध, दही और पनीर कैसे बनता है ।

सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि आजकल USA में वैगन फूड प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का ट्रेंड चला हुआ है । वैगन प्रोडक्ट्स में नेचुरल दूध  का इस्तेमाल नहीं होता , इसीलिए सोया दूध, दही और पनीर का भविष्य उज्ज्वल होने वाला है ।

सोया प्रोडक्ट बनाने वाली मशीन सिंपल तीन प्रोसेसिंग मशीन हैं पहली क्रशिंग मशीन जिसमें सोयाबीन डाली जाती है और साथ साथ में कुछ मात्र में पानी भी छोड़ा जाता है। ये मशीन सोयाबीन को दो भागों में बांट देती है एक तरफ सफेद liquid जिसे दूध भी बोला जा सकता है और दूसरी तरह वेस्ट जिसे छोकर बोला जाता है ।

सफेद दूध को फिर एक स्टेबलाइजर में एक मोटर के द्वारा डाला जाता है और दूसरी तरफ एक मशीन होती है जो भांप तैयार करती है और ये भांप स्टेबलाइजर में एक पाइप के द्वारा पहुंचाई जाती है और इस स्टेबलाइजर में टेंपरेचर 100 डिग्री तक पहुंचाया जाता है ।

आप नीचे दिए गए वीडियो से पूरी जानकारी भी ले सकते हैं ।

इस टेंपरेचर पर ये दूध उबाला जाता है और फिर इसे निकाल कर सफेद कपड़े से छाना जात । दूध छानने के बाद पीने योग्य हो जाता है और फिर इसकी सामान्य दूध की तरह दही या पनीर बनाया जाता है ।ये आसान सा फार्मूला है जो आपको लाखों रुपए महीने की आमदनी दे सकता है ।

अगर आप इस बिजनेस में भी इंटरेस्ट नहीं रखते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपने मन पसंदीदा बिजनेस के बारे में लिखे जिसकी आपको जानकारी है और आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं ।

कमेंट बॉक्स में लिखे की आप कौन सा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और किस बिजनेस में आपकी रुचि है और इसे स्टार्ट करने के लिए कितना मुद्रा लोन लेने की जरूरत पड़ेगी ।

Spread the love

Leave a Comment